क़ातिल ज़ायोनियों का धर्म से कोई लेना-देना नहीं हैः रूहानी
राष्ट्रपति रूहानी ने इस्राईल के अपराधों पर इस्लामी देशों की ख़ामोशी की आलोचना की है।
डाॅक्टर हसन रूहानी ने बुधवार को मंत्री मंडल की बैठक में ज़ायोनी शासन के अपराधों और उसके द्वारा फ़िलिस्तीन व लेबनान में निहत्थे व मज़लूम लोगों के जनसंहार की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि जनसंहार करने वाले ज़ायोनियों का धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने इस्लामी व फ़िलिस्तीन के पड़ोसी देशों की चुप्पी की आलोचना की और कहा कि मिस्र, जाॅर्डन जैसे बड़े, मुसलमान और फ़िलिस्तीन के पड़ोसी देशों समेत अन्य देश इस्राईल के इन अपराधों पर ख़ामोश हैं।
ईरान के विदेश मंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने भी अरबी भाषा में जारी किए गए एक वीडियो संदेश में ज़ोर देकर कहा है कि फ़िलिस्तीन, इस्लामी जगत, मुस्लिम समुदाय और पूरी दुनिया के स्वतंत्र विचार रखने वालों की मुख्य समस्या है। उन्होंने अपने संदेश में फ़िलिस्तीनी राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा है कि फ़िलिस्तीन ही हमारा प्रमुख मुद्दा है जिस तरह से, एकता, फ़िलिस्तीन व बैतुल मुक़द्दस को आज़ाद कराने के लिए हमारा अंतिम हथियार है। (HN)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए