विएना से बड़ी ख़बर, सामने वाले पक्ष ईरान की शर्त मानने पर हुए तैयार, तेहरान की बड़ी जीत
(last modified Thu, 20 May 2021 11:02:05 GMT )
May २०, २०२१ १६:३२ Asia/Kolkata
  • विएना से बड़ी ख़बर, सामने वाले पक्ष ईरान की शर्त मानने पर हुए तैयार, तेहरान की बड़ी जीत

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी का कहना है कि ईरानी राष्ट्र ने आर्थिक प्रतिबंधों और दबावों को देश के विकास और प्रगति के रास्ते में रुकावट नहीं बनने दिया।

पैदावार में वृद्धि की राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत एक दर्जन से अधिक पेट्रोकेमिकल योजनाओं के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि ईरान की जनता ने अपनी दृढ़ता को सिद्ध कर दिया है और स्पष्ट हो गया है कि आर्थिक प्रतिबंध और दबाव, इस राष्ट्र के विकास और प्रगति के मार्ग में रुकावट नहीं बन सकता।

ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि एक साल में 17 पेट्रोकेमिकल की महापरियोजनाओं का उद्घाटन बहुत से लोगों को बहुत कठिन दिखाई दे रहा था लेकिन आज यह वादा पूरा हो गया।

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी का कहना था कि यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हमारी सरकार ने एक साल के दौरान, पेट्रोकेमिकल की पैदावार में वृद्धि की स्वर्णिम योजना को व्यवहारिक बनाने में सफलता हासिल कर ली है।

उन्होंने कहा कि इस विभाग में कुल पैदावार में 44 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और पेट्रोकेमिकल उत्पादों की पैदावार 56 मिलियन टन से बढ़कर 100 मिलियन टन हो गयी है।

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा कि पिछले 8 वर्ष के दौरान देश के ग़ैर पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में 130 अरब डालर की वृद्धि हुई है जिससे 8 साल पहले के मुक़ाबले में 59 प्रतिशत वृद्धि का पता चलता है।

डाक्टर हसन रूहानी ने कहा कि पिछले तीन महीने के दौरान सरकार का अधिकतर ध्यान दो महत्वपूर्ण मुद्दों अर्थात कोरोना के विरुद्ध युद्ध और प्रतिबंधों की समाप्ति पर केन्द्रित रहा है।

उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा से हम कोरोना और प्रतिबंधों, दोनो को पराजित करने में सफल हो जाएंगे। राष्ट्रपति रूहानी का कहना है कि विएना में जारी वार्ता में प्रगति हुई है और सामने वाले पक्ष ने ईरान के तेल, पेट्रोकेमिकल और बीमा सेक्टर से लेकर सेन्ट्रल बैंक और जहाज़रानी तक, सारे क्षेत्रों पर लगे प्रतिबंधों को उठाने की हामी भर ली है।

ज्ञात रहे कि सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने नौरोज़ के अवसर पर अपने वार्षिक भाषण में नये हिजरी शम्सी साल को उत्पादन, समर्थन और रुकावटों के निवारण का साल क़रार दिया था और सरकार को इस संबंध में विशेष योजना बनाने के निर्देश दिए थे। (AK)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स