ईरान और आईएईए के बीच समझौता एक महीने के लिए और बढ़ा
ईरान की उच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने बताया है कि ईरान व अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के बीच हुए समझौते की समय सीमा एक महीने के लिए बढ़ा दी गई है।
उच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिवालय ने सोमवार की शाम एक बयान जारी करके बताया है कि 24 मई को ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों में लगाए गए निगरानी के कैमरों के डेटा को बाक़ी रखने की तीन महीने की मोहलत ख़त्म हो गई है। बयान में कहा गया है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की उच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद एक बार फिर तेहरान की ओर से एनपीटी के पूरक प्रोटोकोल पर स्वेच्छा से पालन पर रोक के जारी रहने पर बल देती है और यह काम संसद में पारित क़ानून के आधार पर किया जा रहा है।
बयान में कहा गया है कि वियना में परमाणु समझौते के संयुक्त आयोग की बातचीत के साथ ही ईरान और आईएईए के बीच वियना में सेफ़गार्ड के विषयों के समाधान के बारे में भी तकनीकी वार्ता जारी रहने के मद्देनज़र, ईरान निगरानी वाले कैमरों के डेटा को 24 मई से अन्य एक महीने तक सुरक्षित रखेगा ताकि इस माध्यम से वार्ता में प्रगति और उसके किसी परिणाम तक पहुंचने के लिए उचित अवसर मिल जाए। (HN)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए