चुनाव में जनता की बड़ी तादाद में भागीदारी, मुख्य लक्ष्य हैः रूहानी
राष्ट्रपति रूहानी ने भव्य चुनाव को व्यवस्था की वैधता की गैरंटी कहा है।
डॉक्टर हसन रूहानी ने बुधवार को मंत्रीमंडल की बैठक में देश में राष्ट्रपति पद के चुनाव के आयोजन का ज़िक्र करते हुए कहाः “ईरान में राष्ट्रपति पद का भव्य और व्यापक चुनाव व्यवस्था की वैधता की गारंटी समझा जाता है और आने वाले चुनाव में ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में लोगों की भागीदारी, मुख्य लक्ष्य है।”
उन्होंने इसी तरह मंत्रीमंडल की बैठक में अपनी सरकार के पाबंदियों को बेअसर करने की कोशिशों का ज़िक्र करते हुए कहाः “वियना वार्ता में उल्लेखनीय प्रगति हुयी है और मूल मुद्दों पर सहमति हो गयी है, अलबत्ता कुछ ऐसे बिन्दु हैं जिन पर बहस हो रही और हम उन्हें हल होने लायक़ समझते हैं।”
राष्ट्रपति रूहानी ने एक बार फिर इस बात पर बल दिया कि पहले अमरीका अपने वादों को पूरा करे, उसके बाद ही ईरान अपने वादों पर अमल करेगा। उन्होंने कहाः “जेसीपीओए के लागू होने और इसमें अमरीका की वापसी के तरीक़े पर बातचीत हो रही है।” ग़ौरतलब है कि ईरान में 18 जून को ईरान में राष्ट्रपति पद का तेरहवां चुनाव होने वाला है। (MAQ/N)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए