सऊदी अरब खेल में राजनीति न करे, विदेश सचिव
(last modified Sun, 07 Feb 2016 20:58:52 GMT )
Feb ०८, २०१६ ०२:२८ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब खेल में राजनीति न करे, विदेश सचिव

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश सचिव ने खेल कूद में राजनीति लाने पर सऊदी अरब की आलोचना की है।

हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने रविवार को इर्ना के साथ एक वार्ता में इस बात पर खेद प्रकट किया कि सऊदी अरब ने ईरान और सऊदी अरब के फुटबॅाल टीमों के मध्य होने वाले मुक़ाबले को किसी तीसरे देश में आयोजित किये जाने की औपचारिक मांग की है।

उन्होंने कहा कि सऊदी अरब के कुछ अधिकारी राजनीतिक तनाव को खेल से भी जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं जो बहुत गलत है।

उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, एशियाई क्लब खेल प्रतियोगिता के अपने देश में आयोजन पर बल देता है और अपने विभिन्न नगरों में खेल के शांतिपूर्ण आयोजन पर अपनी तैयारी से एशियन फुटबॅाल फेडरेशन को अवगत कर चुका है।

उन्होंने कहा कि ईरान क्षेत्र का सब से सुरक्षित देश है और एशियन फुटबॅाल फेडरेशन से सऊदी अरब की यह मांग की ईरान में असुरक्षा की वजह से ईरान सऊदी मुकाबले को किसी अन्य देश में रखा जाए, तनाव बढ़ाने की रियाज़ की नीति का हिस्सा है।

याद रहे ईरान और सऊदी अरब के मध्य तनाव बढ़ जाने के बाद सऊदी अरब ने एशियन फुटबॅाल फेडरेशन से औपचारिक मांग की है कि ईरानी टीम के साथ उसकी टीम का मैच किसी अन्य देश में रखा जाए।

एशियन फुटबॅाल फेडरेशन ने ईरान और सऊदी अरब से मांग की है कि वह 14 फरवरी तक इस संदर्भ में अपना विवाद सुलझा लें। (Q.A.)

टैग्स