Jul १९, २०२२ ०८:४२ Asia/Kolkata
  • अवैध कालोनियों के निर्माण को तत्काल रुकवाया जाए

फ़िलिस्तीन की स्वशासित सरकार ने अमरीका से मांग की है कि वह इस्राईल पर इस बात के लिए दबाव बनाए कि वह अवैध कालोनियों का निर्माण रोक दे।

फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों की भौगोलिक स्थति को बदलने के उद्देश्य से ज़ायोनी शासन फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में कालोनियों के निर्माण कर रहा है जहां पर ज़ायोनियों को लाकर बसाया जाता है।

इस प्रकार से वह फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों पर अपना नियंत्रण बनाना चाहता है।  फ़िलिस्तीनी लंबे समय से इसका विरोध करते आ रहे हैं।

स्पूतनिक समाचार एजेन्सी के अनुसार फ़िलिस्तीन की स्वशासित सरकार के प्रधानमंत्री ने सोमवार की रात बताया है कि अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की इस्राईल यात्रा के समाप्त होने के फौरन बाद ज़ायोनी शासन ने नई कालोनियों के निर्माण का प्रस्ताव पारित कर दिया।

मुहम्मद अशते ने अमरीका से इन कालोनियों के निर्माण को रुकवाने का अनुरोध किया है।  उन्होंने यह भी कहा है कि अगर एसा नहीं होता है तो दो देशों के गठन की योजना समाप्त हो सकती है।  उनका कहना था कि अवैध कालोनियों के निर्माण को तत्काल प्रभाव से रोका जाए क्योंकि यह काम अवैध है जो अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के विरुद्ध है।  याद रहे कि अमरीकी राष्ट्रपति 13 जूलाई को अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन की यात्रा पर आए थे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स