Nov २६, २०२२ १८:२९ Asia/Kolkata
  • ईरानी हैकरों के गुट असाए मूसा ने बैतुल मुक़द्दस में हुए धमाके की सीसीटीवी फ़ुटेज हैक कर ली

ईरानी हैकरों ने इस्राईल के क़ब्ज़े वाले बैतुल मुक़द्दस शहर में बुधवार को हुए दो धमाकों में से एक दमाके से संबंधित सीसीटीवी फ़ुटेज को हैक करके ऑनलाइन जारी कर दिया है।

पिछले बुधवार को बैतुल मुक़द्दस में रिमोट कंट्रोल से दो धमाके किए गए थे, जिसमें एक ज़ायोनी की मौत हो गई थी।

सेक्यूरिटी इनफ़ॉर्मेशन न्यूज़ पेपर के हवाले से मेहर न्यूज़ एजेंसी ने बताया है कि ईरानी हैकरों ने इस्राईल की एक सुरक्षा एजेंसी के निगरानी करने वाले कैमरों को हैक कर लिया है और धमाके की एक वीडियो फ़ुटेज भी जारी कर दी है।

ज़ायोनी अधिकारियों ने इस वीडियो फ़ुटेज की पुष्टि की है और कहा है कि इसे हैक करने के पीछे असाए मूसा नामक एक गुट का हाथ है।

इस गुट ने फ़र्सी भाषा में एक ट्वीट में इस्राईल को संबोधित करते हुए लिखा है कि अब तुम्हें शांति से नहीं बैठने देंगे।

कुछ जानकार सूत्रों का कहना है कि असाए मूसा नामक हैकरों के गुट ने इससे पहले भी इस्राईल की कुछ महत्वपूर्ण साइटों को हैक किया था। msm

टैग्स