Jan ०३, २०२३ १७:२८ Asia/Kolkata
  • बैतुल मुक़द्दस के यहूदीकरण का क़तर ने किया विरोध

ज़ायोनी शासन द्वारा बैतुल मुक़द्दस और मस्जिदुल अक़सा के यहूदीकरण का क़तर की संसद ने विरोध करते हुए इसकी निंदा की है।

अनातोली समाचार एजेन्सी के अनुसार क़तर की संसद ने अपनी साप्ताहिक बैठक में बहुत ही स्पष्ट शब्दों में ज़ायोनी शासन द्वारा बैतुल मुक़द्दस और मस्जिदुल अक़सा के यहूदीकरण की भर्त्सना की है।

इसी के साथ यह चेतावनी भी दी गई है कि नई कालोनियों का निर्माण शांति के मार्ग की बाधा है।  क़तर की संसद ने ज़ायोनी शासन की कार्यवाही को फ़िलिस्तीनियों के अधिकारों तथा संयुक्त राष्टसंघ के प्रस्तावों का उल्लंघन बताया।  क़तर की संसद ने विश्व भर की संसदों से मांग की है कि वे फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में कालोनी निर्माण केे ज़ायोनियों के फैसले के विरुद्ध कोई ठोस नीति अपनाएं।

इससे पहले क़तर के विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी करके फ़िलिस्तीनियों के क्षेत्रों में ज़ायोनी कालोनी बनाए जाने की निंदा की थी।

याद रहे कि गुरूवार को ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के साथ ही बिनयमिन नेतनयाहू ने फ़िलिस्तीनियों के क्षेत्रों में ज़ायोनी कालोनी निर्माण के मुद्दे को अपनी वरीयता में रखा है।

उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद ने दिसंबर 2016 को प्रस्ताव क्रमांक-2334 पारित करके ज़ायोनी शासन के कालोनी निर्माण के काम की निंदा की थी।  अवैध ज़ायोनी शासन अमरीकी सरकार के समर्थन के कारण अन्तर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करते हुए कालोनी निर्माण के काम को जारी रखे हुए है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें   

टैग्स