Mar १६, २०२३ १४:३८ Asia/Kolkata
  • इस्राईल की उलटी गिनती शुरू, पूर्व ज़ायोनी कमांडर ने अवैध शासन को बताया लंगड़ा घोड़ा!

फ़िलिस्तीन की धरती और मुसलमानों के पहले क़िब्ले पर अवैध तरीक़े से क़ब्ज़ा करने वाले इस्राईल की स्थिति इतनी ज़्यादा ख़राब हो चुकी है कि अब स्वयं ज़ायोनी शासन के अधिकारी भी बिना किसी हिचकिचाहट के इसके पतन और विनाश की बात करने लगे हैं।

विश्व भर में झूठे प्रचार और प्रसार के ज़रिए साम्राज्यवादी शक्तियां एक अवैध और खोखले शासन को मज़बूत और वैध शासन दिखाने का हर संभव प्रयास करती चली आ रही हैं। लेकिन समय-समय पर उनके इस प्रयास को धक्का लगता रहा है। अब तो हद यह हो गई है कि स्वयं इस अवैध शासन के अधिकारी, नेता और सबसे बढ़कर जनता यह मानने लगी है कि इस्राईल के दिन अब तमाम हो चुके हैं। ज़ायोनी सेना के ऑपरेशनल कमांड एंड डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ़)  के पूर्व प्रमुख ने अवैध ज़ायोनी शासन को एक लंगड़ा घोड़ा क़रार दिया है। आईडीएफ़ के पूर्व प्रमुख इस्राईल ज़्यो ने कट्टरपंथी नेतनयाहू की कैबिनेट द्वारा किए जा रहे विवादित फ़ैसलों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस समय ज़ायोनी शासन भीतर से पूरी तरह खोखला हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस्राईल वर्तमान समय में एक लंगड़े घोड़े की तरह है कि जिसका कभी भी कोई भी आसानी से शिकार कर सकता है। पूर्व ज़ायोनी कमांडर ने कहा कि फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध संगठन हमास और जिहादे इस्लामी  अच्छी तरह जानते हैं कि उनके पास इस्राईल का शिकार करने के लिए पर्याप्त समय है, जो एक लंगड़े जानवर में बदल गया है।

अवैध ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू।

इस बीच अवैध ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने इस्राईल में बिगड़ती आंतरिक स्थिति को देखते हुए अपनी जर्मनी यात्रा को कई घंटों के लिए स्थगित कर दिया। तय कार्यक्रम के मुताबिक़ नेतन्याहू बुधवार को जर्मनी की तीन दिवसीय यात्रा पर जाने वाले थे। ज़ायोनी चैनल कान ने नेतन्याहू के कार्यालय के हवाले से कहा कि जर्मनी की यात्रा में देरी करने का निर्णय इस्राईल में आंतरिक स्थिति को देखते हुए लिया गया। ज़ायोनी चैनल के अनुसार, इस समय इस्राईल की स्थिति बहुत ही विस्फोटक हो चुकी है। जहां एक ओर फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधक दलों द्वारा हर दिन इस्राईली सैनिकों के साथ झड़पें बढ़ रही हैं तो वहीं नेतन्याहू के ख़िलाफ़ व्यापक होते विरोध-प्रदर्शनों ने अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन की स्थिति को गंभीर बना दिया है। बता दें कि पिछले कई हफ्तों से, अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में नेतन्याहू की सरकार के ख़िलाफ़ ज़ायोनियों द्वारा बड़े प्रदर्शन किए जा रहे हैं, जिसमें प्रदर्शनकारियों की संख्या दो लाख से पार पहुंच गई है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

टैग्स