Apr २०, २०२३ १२:२२ Asia/Kolkata
  • सनआ में भगदड़ मे 78 की मौत, दसियों घायल

यमन की राजधानी सनआ में भीड़ में हुई भगदड़ के कारण कम से कम 78 लोग मारे गए।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार गुरूवार की सुबह सनआ में उस स्थान पर भगदड़ मच गई जहां पर सहायता राशि बांटी जा रही थी।  इस दुखद घटना में अबतक 78 लोगों के मारे जाने की सूचना है।  मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। 

इर्ना ने यमन के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल ख़ालिक़ के हवाले से बताया है कि गृह मंत्रालय से समन्वय न करते हुए कुछ व्यापारियों ने लोगों को आर्थिक सहायता बांटना शुरू कर दी।  बाद में हुई भगदड़ में दसियों लोग हताहत और घायल हो गए।  कहा जा रहा है कि घायलों की संख्या बहुत है किंतु उनमें से 13 की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। 

यमन की उच्च परिषद के प्रमुख ने इस घटना की जांच के लिए एक समिति बनाने का आदेश जारी किया है।  यह समिति गृह मंत्रालय, आंतरिक सुरक्षा विभाग, गुप्तचर सेवा और देश की न्यायपालिका के सदस्यों पर आधारित होगी।  समिति इस घटना के कारणों की गहन समीक्षा करने के बाद अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। यमन की साल्वेशन सरकार के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा करके घटना के कारणों को जानने की कोशिश की है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

टैग्स