Jun १९, २०२३ १९:१७ Asia/Kolkata
  • जेनिन में इस्राईल की दरिंदगी पर ओआईसी का आक्रोश

इस्लामी देशों के संगठन ओआईसी ने फ़िलिस्तीन में वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में होने वाली घटनाओं पर गहरा आक्रोश जताते हुए कहा है कि इससे इस्राईल की वहशीपन साफ़ झलकता है।

ओआईसी ने एक बयान जारी करके जेनिन पर इस्राईली सेना के हमलों और हेलीकाप्टर से किए गए राकेट हमले को एक भरपूर जंग का नाम दिया जो आवासीय इलाक़ों के ख़िलाफ़ लड़ी जा रही है। ओआईसी ने कहा कि इससे इस्राईल की दरिंदगी साफ़ झलकती है।

ओआईसी ने अपने बयान में वेस्ट बैंक में नई यहूदी बस्तियों के निर्माण के बारे में इस्राईली कैबिनेट की हालिया योजना का हवाला देते हुए कहा कि यह योजना अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों और समझौतों की खुली अवमानना है।

संगठन ने अपने बयान में विश्व समुदाय पर ज़ोर दिया कि ज़ायोनी शासन की विस्तारवादी कार्यवाहियों पर अंकुश लगाए।

बयान में कहा गया है कि इस्राईल जेनिन में जो कुछ कर रहा है वह सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2334 के ख़िलाफ़ है।

सुरक्षा परिषद के इस प्रस्ताव में ज़ायोनी शासन के हाथों यहूदी बस्तियों के निर्माण को ग़ैर क़ानूनी घोषित किया गया है।

बिनयामिन नेतनयाहू के नेतृत्व में इस्राईल की नई सरकार बनने के बाद से इस्राईल लगातार उत्तेजक गतिविधियां कर रहा है। हालिया पांच दिवसीय ग़ज़्ज़ा युद्ध इस्राईल की इन्हीं उत्तेजक कार्यवाहियों का नतीजा था और उसके बाद भी इस्राईल की ओर से भड़काऊ गतिविधियों का सिलसिला अब तक बंद नहीं हुआ है।

दूसरी तरफ़ फ़िलिस्तीनियों की ओर से जवाबी कार्यवाही भी भरपूर अंदाज़ में जारी है। गज़्ज़ा युद्ध के दौरान भी फ़िलिस्तीनी संगठनों ने इस्राईली हमलों का डटकर मुक़ाबला किया और उसके बाद भी फ़िलिस्तीनी इस्राईल का मुक़ाबला कर रहे हैं।  

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स