Aug ०८, २०२३ २०:४७ Asia/Kolkata
  • इस्राईल पर हुए ऐसे हमले कि अस्पताल को भी कराना पड़ गया खाली

पिछले 24 घंटों में पूरे इस्राईल में हड़कंप सा मचा हुआ है। तेल अवीव के एक अस्पताल पर साइबर हमला और उसके मरीज़ों को दूसरी जगह स्थानांतरित करना साथ ही ज़ायोनी जेल वाहन को जलाया जाना, पिछले 24 घंटों में घटने वाली ऐसी घटनाएं हैं कि जिसने इस अवैध शासन की सुरक्षा स्थिति पोल खोल कर रख दिया है।

हिब्रू मीडिया ने मंगलवार को बताया कि कुछ घंटे पहले तेल अवीव के बेनी बराक इलाक़े में "मैनी येशुआ" अस्पताल पर साइबर हमले का पता चला था। इस्राईल के चैनल-12 ने बताया कि अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, साइबर हमले से पेश आने वाली समस्या के कारण अस्पताल प्रशासन को मरीज़ों को दूसरे अस्पतालों में स्थानांतरित करने के लिए मजबूर होना पड़ा है क्योंकि सभी प्रौद्योगिकी प्रणालियां पूरी तरह फेल हो गई हैं। कान नेटवर्क ने बताया है कि हमले के बाद अस्पताल के सभी कंप्यूटरों को सर्किट से बाहर कर दिया गया है।

इस्राईल के ह्यूम समाचार पत्र ने एक लेख में अवैध ज़ायोनी सरकार की जेलों में भी इसी तरह की घटनाओं के संबंध में लिखा है। समाचार पत्र के अनुसार, ताज़ा मामला इस्राईल के एक जेल से संबंधित है कि जहां एक वाहन में आग लग गई थी। रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि बीती  रात "बैट याम" क्षेत्र में "नख़शोन" इकाई से संबंधित जेल के एक वाहन में अचानक आग लग गई और वह जलकर राख हो गया। पुलिस ने कहा है कि वह मामले की जांच कर रही है। इस बीच इस्राईल में एक के बाद एक होने वाली ऐसी घटनाओं से सनसनी फैल गई है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स