Aug १४, २०२३ १२:३५ Asia/Kolkata
  • सीरिया में सैनिकों पर बढ़ते हमलों का अमरीकी लिंक सामने आ गया

जानकार रूसी सूत्रों का कहना है कि अमेरिका ने सीरिया के तनफ़ क्षेत्र में आतंकवादी गुट दाइश को फिर से सक्रिय और पुनर्जीवित कर दिया है।

रूसी सूत्रों ने दावा किया है कि अमेरिका ने आईएसआईएस आतंकवादी तत्वों के लिए नए समर्थन के साथ, उन्हें पूर्वी और पूर्वोत्तर दक्षिणी सीरिया के कुछ हिस्सों में फिर से सक्रिय कर दिया है।

फ़ार्स न्यूज़ के अनुसार, लेबनानी अखबार अल-अख़बार ने बताया कि रूसी सूत्रों ने पुष्टि की है कि अमेरिका ने सीरिया के कुछ हिस्सों में आईएसआईएस तत्वों को नया समर्थन प्रदान किया है और चार महीने बाद आईएसआईएस तत्वों के सक्रिय होने का कारण अमेरिका का समर्थन है।

इस लेबनानी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 72 घंटों में दाइश के तत्वों ने दो प्रांतों रक्का और दैर ​​अल-ज़ोर में सीरियाई सेना और उसके गठबंधन बलों के ठिकानों पर दो हमले किए हैं।

इन हमलों से संकेत मिलता है कि आतंकवादी गुट दाइश सीरिया के पूर्वी रेगिस्तानी क्षेत्र में अपनी सैन्य गतिविधियां फिर से शुरू कर रहा है।

अल-अख़बर ने लिखा कि अप्रैल और मई के महीनों में मशरूम चुनने के मौसम के दौरान, आईएसआईएस ने तीन प्रांतों रक्का, दैर अल-ज़ोर और हमा और यहां तक ​​कि होम्स पर भी हमला किया।

अखबार लिखता है कि इसके बाद सेना ने इलाके में सफाई अभियान चलाया और आईएसआईएस तत्वों के ठिकानों, उपकरणों और हथियारों को नष्ट करने के बाद ये हमले कम हो गए, लेकिन रेगिस्तानी इलाके में चार महीने की अपेक्षाकृत शांति के बाद आईएसआईएस ने फिर से हमले किए। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

टैग्स