Sep २१, २०२३ १८:४६ Asia/Kolkata
  • यमन ने सऊदी अरब की चिंताओं को दूर करने का इशारा दे दिया

रियाज़ में सऊदी और यमनी प्रतिनिधिमंडलों की बैठक के बाद, यमन की उच्च राजनीतिक परिषद के प्रमुख महदी अल-मश्शात ने कहा कि सनआ, सऊदी अरब की चिंताओं को दूर करने को तैयार है।

अल-मसीरा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, यमन की उच्च राजनीतिक परिषद के प्रमुख महदी अल-मश्शात ने 21 सितम्बर की क्रांति की नवीं वर्षगांठ के अवसर पर अपने भाषण में कहा कि सनआ सरकार, सऊदी अरब की चिंताओं को दूर करने के लिए उतना ही तैयार है जितना सऊदी अरब हमारी चिंताओं को दूर करने को तैयार है।

महदी अल-मश्शात ने कहा कि यमनी प्रतिनिधिमंडल की रियाज़ यात्रा सकारात्मक रही है और सउदी अरब ने हमारे प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से जो संदेश और गारंटी दी है, हम उसे सकारात्मक मानते हैं और उसका स्वागत करते हैं लेकिन इसे जल्दी से लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने मध्यस्थता के प्रयासों के लिए ओमान को भी धन्यवाद दिया।

ज्ञात रहे कि इससे पहले सऊदी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में यमनी प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत की प्रक्रिया को सकारात्मक बताया था। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

टैग्स