Sep ३०, २०२३ १४:३६ Asia/Kolkata
  • यमन ने सऊदी अरब को दी कड़ी चेतावनी, कहा जंग जारी रही तो होगा बड़ा नुक़सान

यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन ने कहा कि अगर घेराबंदी और जंग आगे जारी रही तो हमलावरों को भारी नुक़सान उठाना पड़ेगा।

नेशनल सैल्वेशन सरकार के विदेश उपमंत्री हुसैन अलइज़्ज़ी ने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा कि सनआ और रियाज़ को शांति की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए और विश्वास बहाली के लिए व्यवहारिक क़दम उठाएं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को ध्यान रखना होगा कि भ्रामक बातें करने वाली ताक़तों को नज़रअंदाज़ किया जाए।

उन्होंने कहा कि विश्व समुदाय सनआ और रियाज़ की जंग ख़त्म करने की संयुक्त इच्छा के अनुसार अपनी नीतियों को ढाले और उसमें सुधार करे।

इससे पहले अंसारुल्लाह के नेता सैयद अब्दुल मलिक हौसी ने ईदे मीलादुन्नबी के समारोह में कहा था कि यमन की जनता दशकों से बाहरी दुश्मनों के हस्तक्षेप और अत्याचार से पीड़ित है। उन्होंने कहा कि यमन पर दुश्मनों ने हमला इसलिए किया था कि यमन को संयुक्त राष्ट्र संघ के घोषणपत्र के अनुच्छे 7 के तहत लाएं जिसमें सैन्य बल के इस्तेमाल का विकल्प होता है।

अब्दुलमलिक हौसी ने कहा कि मैं हमलावर एलायंस को नसीहत करता हूं कि यमन की जनता पर हमला और उसकी नाकाबंदी ख़त्म करे और उसके तेल संसाधनों पर क़ब्ज़ा करने की कोशिश से बचे। उन्होंने कहा कि अगर नाकाबंदी और जंग जारी रहती है तो हमलावर एलायंस को नुक़सान उठाना पड़ेगा। इस अलायंस को चाहिए कि ओमान की शांति की कोशिशों का सम्मान करे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

टैग्स