Oct ३०, २०२३ १८:४५ Asia/Kolkata

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास की सैन्य शाख़ा क़स्साम ब्रिगेड और आतंकी इस्राईली सैनिकों के बीच ग़ज़्ज़ा के सीमावर्ती इलाक़े ईरज़ में मौजूद आतंकी ज़ायोनी सेना के ठिकाने के बिल्कुल नज़दीक भीषण झड़पें जारी हैं। इस बीच ग़ज़्ज़ा में घुसपैठ करने की योजना बना रही आतंकी इस्राईली सेना को उलटे पैर वापस भागना पड़ा है।

आतंकी इस्राईली को अलअक़्सा तूफ़ान ऑपरेशन में जिस प्रकार प्रतिरोधक बल के जियालों ने शर्मानक तरीक़े से पराजित किया है उसके बाद से अवैध आतंकी ज़ायोनी समेत उसके सभी समर्थक बौखलाए और खिसियाए हुए हैं। हमास के ऑपरेशन के बाद से आतंकी शासन इस्राईल किस हद तक बौखलाया है इसका उदाहरण उसके द्वारा ग़ज़्ज़ा पर किए जा रहे पाश्विक हमलों से लगाया जा सकता है। जिन हमलों में साढ़े तीन हज़ार से अधिक केवल फ़िलिस्तीनी बच्चे शहीद हो चुके हैं, जबकि दो हज़ार से ऊपर महिलाएं। लेकिन तारीफ़ करनी पड़ेगी फ़िलिस्तीनी मुसलमानों की कि जो ज़ालिम के सामने घुटने टेकने के बजाए मौत को गले लगाने को प्राथमिकता दे रहे हैं। इस बीच हवाई हमलों के बाद आतंकी इस्राईली सेना अमेरिका और कुछ यूरोपीय देशों के कमांडो के साथ मिलकर ग़ज़्ज़ा में घुसपैठ की लगातार कोशिशें कर रही है, लेकिन हर बार उसको मुंह की खानी पड़ रही है। ग़ज़्ज़ा के सीमावर्ती इलाक़े से सामने आई ताज़ा वीडियो में यह साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे क़स्साम ब्रिगेड के जियाले आतंकी इस्राईली सेना के टैंकों को हवा में उड़ा रहे हैं। वहीं युद्ध का मोर्चा छोड़कर किस तरह आतंकी ज़ायोनी सैनिक भाग रहे हैं।

आतंकी इस्राईली सेना के बमबारी में घायल फ़िलिस्तीनी बच्ची, आंखों में जीत की चमक साफ़ दिखाई दे रही है, इस हौसले के आगे कोई नहीं टिक सकता। 

ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि ईरज़ क्षेत्र में घमासान लड़ाई जारी है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले के आतंकी इस्राईली सैनिक ग़ज़्ज़ा में घुसें, क़स्साम ब्रिगेड के जियाले ख़ुद फ्रंट लाईन में जाकर सामने से हमले कर रहे हैं। ईरज़ क्षेत्र में मौजूद आतंकी इस्राईली सैन्य अड्डे के पास तक फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधक बल के जवान पहुंच चुके हैं। साथ ही आतंकी ज़ायोनी सेना जो टैंक और बख़्तरबंद गाड़ियों से ग़ज़्ज़ा की ओर बढ़ रही थी उसपर ऐसा हमला किया कि उसके आतंकी सैनिक गाड़ियों समेत हवा में उड़ने लगे। इससे पहले फ़िलिस्तीन के इस्लामी जिहाद आंदोलन के प्रवक्ता तारिक़ सलमी ने ज़ायोनी दुश्मन की सेना की कार्यवाहियों की ओर इशारा करते हुए कहा था कि ज़ायोनी सेना ज़मीन पर फंसी हुई है और उसमें आगे बढ़ने की ताक़च नहीं है। इस बीच आतंकी इस्राईली सेना बेगुनाह फ़िलिस्तीनियों पर लगातार बम बरसा रहा है। फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार की सुबह एक बयान जारी करके बताया था कि पिछले चौबीस घंटों के दौरान ग़ज़्ज़ा के विभिन्न क्षेत्रों पर आतंकी इस्राईली सेना के पाश्विक हमलों में 302 लोग शहीद हो चुके हैं, जिनमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स