Nov १८, २०२३ १६:२७ Asia/Kolkata
  • ग़ज़्ज़ा को जलाकर राख कर दोः इस्राईली सांसद की मांग

फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध ज़ायोनियों की नफ़रत का अनुमान एक इस्राईली सांसद के बयान से लगाया जा सकता है।

अवैध ज़ायोनी शासन के एक सांसद ने ग़ज़्ज़ा को जलाकर राख कर देने की मांग की है।  अश्शरक़ुल औसत के अनुसार अवैध ज़ायोनी शासन की संसद, क्नैसेट के एक सदस्य ने अपनी संसद से ग़ज़्ज़ा को जलाकर राख कर देने का आह्वान किया है। 

नीसीम फ़ातूरी नामक इस्राईली सांसद ने यह दावा किया है कि ज़ायोनी अधिकारी, ग़ज़्ज़ा वासियों के साथ इंसानियत से पेश आ रहे हैं।  उसने कहा कि ग़ज़्ज़ा को ईंधन उपलब्ध करवाने के बजाए उसी से उसको जला दिया जाना चाहिए।  इस्राईली सांसद फ़ातूरी के अनुसार जिस समय तक हमारे बंधक स्वतंत्र न कर दिये जाएं उस समय तक ग़ज़्ज़ा के लिए पानी और ईंधन की सप्लाई को बंद रखना चाहिए। 

इससे पहले नेतनयाहू के मंत्रीमण्डल में सांस्कृतिक मामालों के मंत्री ने ग़ज़्ज़ा पर परमाणु बम मारने की मांग की थी।  जब इस बारे में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं तो उसने फिर मौन धारण कर लिया। 

फ़िलिस्तीनियों विशेषकर ग़ज़्ज़ावासियों के विरुद्ध ज़ायोनियों की दुर्भावना का अंदाज़ा इसी बात से हो जाता है कि ग़ज़्ज़ा युद्ध के आरंभ होने के 43 दिनों के बाद भी वे किसी भी सूरत में वहां पर संघर्ष विराम नहीं होने दे रहे हैं।  जो लोग या देश ग़ज़्ज़ा में संघर्ष विराम का समर्थन कर रहे हैं उसका ज़ायोनी कड़ा विरोध कर रहे हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।  

टैग्स