Nov २३, २०२३ १५:५१ Asia/Kolkata
  •  ईरान हमारे लिए सबसे बड़ा ख़तरा हैः नेतनयाहू

जायोनी शासन के अतिवादी प्रधानमंत्री ने कहा है कि उन्होंने मूसाद को आदेश दे दिया है कि हमास के नेता दुनिया में जहां भी मिलें उनके खिलाफ कार्यवाही करे।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार बिनयामिन नेतनयाहू ने बुधवार की शाम को दावा किया कि जायोनी शासन के लिए ईरान सबसे बड़ा खतरा है। अलजज़ीरा की वेबसाइट के अनुसार नेतनयाहू ने अपने निराधार दावों के परिप्रेक्ष्य में कहा कि हमने ईरान से मुकाबले के लिए बहुत सी कार्यवाहियां अंदाम दी हैं।

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि युद्ध विराम के उल्लंघन की स्थिति में जायोनी सरकार जवाब देगी और हम इस बात की निगरानी करेंगे कि युद्ध विराम के दौरान हिज़्बुल्लाह क्या करता है। नेतनयाहू ने इसी प्रकार दावा किया कि मैंने जो बाइडेन से कहा है कि युद्ध विराम की समाप्ति के बाद हम हमास को खत्म करने का काम दोबारा आरंभ कर देंगे।

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि हमारी कोई ज़िम्मेदारी नहीं है कि हम गज्जा पट्टी के रहने वालों को दक्षिण से उत्तर की ओर गुजरने की अनुमति दें। नेतनयाहू ने इस बात को स्वीकार किया कि हमेशा सैनिक मार्गों से लक्ष्यों को प्राप्त नहीं किया जा सकता और हम प्रयास करेंगे कि अपहरित समस्त लोग वापस आ जायें और इस बात से आश्वस्त हो जायें कि हमास इस्राईल के लिए खतरा नहीं है।

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि बंदियों के आदान- प्रदान में वे फिलिस्तीनी बंदी शामिल नहीं होंगे जिनकी इस्राईलियों की हत्या में हाथ है।

ज्ञात रहे कि आज गुरूवार से चार दिन का अस्थाई युद्ध विराम होने वाला था मगर अभी तक इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गयी है। कुछ सूत्रों का कहना है कि कल शुक्रवार से युद्ध विराम लागू होगा। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स