Nov २८, २०२३ ०८:४० Asia/Kolkata
  • ग़ज़्ज़ा में दो दिनों के लिए बढ़ा युद्धविराम, हमास की सामने आई प्रतिक्रिया

क़तर के विदेश मंत्रालय और हमास आंदोलन ने यह सूचना दी है कि ग़ज़्ज़ा युद्धविराम को दो दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है।

समाचार एजेंसी फ़ार्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, क़तर के विदेश मंत्रालय ने यह सूचना दी है कि ग़ज़्ज़ा में चार दिवसीय युद्धविराम की अवधि समाप्त होने के बाद युद्धविराम को दो दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। हमास आंदोलन ने इस ख़बर की पुष्टि की और कहा कि क़तर और की मध्यस्थता में चार दिवसीय युद्धविराम समझौते की पहली शर्तों के साथ, अस्थायी युद्धविराम के दो दिवसीय विस्तार पर सहमति हुई है।

क़तर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद बिन मोहम्मद अल अंसारी ने पहले इस बात पर ज़ोर दिया था कि ग़ज़्ज़ा पट्टी में युद्धविराम को बढ़ाने के प्रयास जारी हैं।  उन्होंने कहा कि युद्धविराम के विस्तार का उद्देश्य ग़ज़्ज़ा को सहायता पहुंचाना और क़ैदियों की अदला-बदली करना है। अलअंसारी ने बताया कि हमें दोनों पक्षों की ओर से युद्धविराम के संदेश मिले हैं।

ग़ज़्ज़ा में हमास के राजनीतिक कार्यालय के उप प्रमुख खलील अल-हिया।

क़तर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह भी उम्मीद जताई कि संघर्ष विराम फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध समूहों और ज़ायोनी शासन के बीच स्थायी संघर्ष विराम में बदल जाएगा। ग़ौरतलब है कि इससे पहले ग़ज़्ज़ा युद्धविराम को एक दिन के लिए बढ़ाए जाने की ख़बरें सामने आ रही थीं। इस बीच ग़ज़्ज़ा में हमास के राजनीतिक कार्यालय के उप प्रमुख खलील अल-हिया ने संघर्ष विराम को अगले 2 दिनों के लिए बढ़ाए जाने के जवाब में सोमवार रात को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक और युद्धविराम समझौते पर पहुंचना संभव है। उन्होंने बताया कि अगले 2 दिनों में भी 30 फ़िलिस्तीनी क़ैदियों की रिहाई के बदले में 10 इस्राईली क़ैदियों को छोड़ा जाएगा। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स