Dec ०२, २०२३ १०:३१ Asia/Kolkata
  • इस्राईल से फिर नाराज़ हुए अर्दोग़ान, मुक़द्दमा चलाने की कही बात

अर्दोग़ान कह रहे हैं कि इस्राईल को घसीटकर अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय लाया जाए।

तुर्किये के राष्ट्रपति अर्दोग़ान ने एक बार फिर इस्राईल को फटकारा है।  रजब तैयब अर्दोग़ान का कहना है कि इस समय ग़ज़्ज़ा में जो कुछ घट रहा है वह मानवता विरोधी है।  उन्होंने कहा कि इसीलिए इस्राईल पर अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में मुक़द्दमा चलना चाहिए। 

अर्दोग़ान ने यह बात ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनियों द्वारा फिर से हमले आरंभ किये जाने के बाद शुक्रवार की रात में कही।  तुर्किये के राष्ट्रपति का मानना है कि वर्तमान समय में ग़ज़्ज़ा में जो कुछ भी हो रहा है वह मानवता विरोधी काम है। 

उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्री नियमों के अनुसार अवैध ज़ायोनी शासन के विरुद्ध न्यायिक कार्यवाही की जानी चाहिए।  वे कहते हैं कि इस समय एक फ़िलिस्तीनी देश की स्थापना का महत्व अधिक बढ़ गया है जो 1967 की सामाओं के भीतर हो तथा उसकी राजधानी बैतुल मुक़द्दस हो।

फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में इससे पहले भी तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान बयान दे चुके हैं किंतु कुछ जानकारों का कहना है कि एसा लगता है कि उन्होंने फ़िलिस्तीन विशेषकर ग़ज़्ज़ा के संदर्भ में बयानबाज़ी को ही पर्याप्त समझ रखा है।

ज्ञात रहे कि हमास पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए ज़ायोनियों ने ग़ज़्ज़ा पर फिर से हमले शुरू कर दिये हैं जिनमें लगभग 200 फ़िलिस्तीनियों के शहीद होने की बात कही जा रही है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स