Dec ०७, २०२३ १४:५० Asia/Kolkata
  • तुर्किये के राष्ट्रपति को फिर आया इस्राईल पर ग़ुस्सा, शुरू हुआ वाक् युद्ध

जब से ग़ज़्ज़ा युद्ध आरंभ हुआ है अर्दोग़ान कई बार ज़ायोनी शासन को जबानी धमकियां दे चुके हैं।

रजब तैयब अर्दोग़ान ने ज़ायोनी शासन को सचेत किया है कि हमास के विरुद्ध कार्यवाही की सूरत में उसको पछताना पड़ेगा।  तुर्किये के राष्ट्रपति ने कहा कि ज़ायोनी शासन ने हमास के विरुद्ध तुर्किये में कोई कार्यवाही की तो उसको इसकी भारी क़ीमत चुकानी होगी। 

उन्होंने कहा कि नेतनयाहू ने जो कुछ किया है उसका भुगतान तो उनको करना ही पड़ेगा।  अर्दोग़ान के अनुसार आज नहीं तो कल, नेतनयाहू गिरफ़्त में आएगा और उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। 

तुर्किये के राष्ट्रपति कहते हैं कि ग़ज़्ज़ा की भूमि, फ़िलिस्तीनी राष्ट्र की है।  अब यह फैसला करने का उसी को अधिकार है कि कौन वहां पर हुकूमत करेगा। 

रजब तैयब अर्दोग़ान का यह बयान उन समाचारों के बाद आया है जिसमें अवैध ज़ायोनी शासन के अधिकारियों ने कहा था कि हमास के विरुद्ध इस्राईल की गुप्तचर सेवा मोसाद की कार्यवाही अब विदेश में भी की जाएगी जिसमें तुर्किये और क़तर शामिल हैं।  उनका कहना था कि हमारा उद्देश्य, हमास का ख़ात्मा करना है।  हम दिनरात हमास के सदस्यों को ढूढ रहे हैं जिनको मिलते ही मार देंगे। 

अर्दोग़ान से पहले इसपर अपनी प्रतिक्रिया में तुर्किये के गृहमंत्री ने इसकी कड़ी आलोचना की थी।  अली यरलीकाया ने कहा कि यह अस्वीकार्य है और इसके बहुत ही भयंकर परिणाम सामने आएंगे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स