Dec ०९, २०२३ ०९:४३ Asia/Kolkata
  • मुक़द्दमे से बचने के लिए जनसंहार कर रहा है नेतनयाहूः अर्दोग़ान

तुर्किये के राष्ट्रपति ने कहा है कि स्वयं को मुक़द्दमे से बचाने के लिए नेतनयाहू, ग़ज़्ज़ा मे अत्याचार कर रहा है।

रजब तैयब अर्दोग़ान का कहना है कि अपने राजनैतिक कैरियर को बढ़ाने तथा ख़ुद को मुक़द्दमे से बचाने के लिए नेतनयाहू ग़ज़्ज़ा में लगातार अपराध कर रहा है। 

तुर्किये के राष्ट्रपति ने यह बात यूनान से वापसी पर पत्रकारों द्वारा ग़ज़्ज़ा के संबन्ध में किये गए सवाल के जवाब में कही।  अर्दोग़ान के अनुसार अगर नेतनयाहू चला जाता है तो उस क्षेत्र में शांति स्थापित हो सकती है।  उन्होंने अवैध ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री को ग़ज़्ज़ा का क़साई कहा। 

रजब तैयब अर्दोग़ान ने बेनयमिन नेतनयाहू की तुलना यूगोस्लाविया के भूतपूर्व राष्ट्रपति मिलोशिविच से की जिसपर अन्तर्राष्ट्रीय न्यायाल में मुक़द्दमा चलाया गया था।  उन्होंने नेतनयाहू और उसके सहयोगियों के विरुद्ध मुक़द्दमा चलाए जाने की मांग की। 

हमास के अलअक़सा तूफ़ान आपरेशन से खिसियाए नेतनयाहू, अपनी इस खिसियाहट को मिटाने के लिए जिस प्रकार से ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध कार्यवाहियां कर रहे हैं उसने विश्व समुदाय को आक्रोषित कर दिया है।  हालांकि तुर्किये, अवैध ज़ायोनी शासन का व्यापारिक सहयोगी है किंतु उसने भी ग़ज़्ज़ा में की जाने वाली इस्राईल की कार्यवाहियों की निंदा की है। 

वे लोग जो फ़िलिस्तीनियों के अधिकारों की बात करते हैं उन्होंने तुर्किये द्वारा अवैध ज़ायोनी शासन को स्टील और गैस जैसी चीज़ों के निर्यात के कारण अंकारा की कड़ी आलोचना की है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स