Jan १०, २०२४ ११:५९ Asia/Kolkata
  • युद्ध के मैदान में हथियार डालने के अलावा नेतनयाहू के सामने दूसरा कोई विकल्प नहीं है

इस्लामी जिहाद आंदोलन की सैन्य शाख़ा सराया अल-क़ुद्स के प्रवक्ता अबू हमज़ा का कहना है कि इस्राईली प्रधान मंत्री के सामने सिर्फ़ एक ही विकल्प बचा है और वह है युद्ध के मैदान में आत्मसमर्पण करना।

अबू हमज़ा का कहना था कि अगर यह युद्ध हमेश जारी रहेगा, तब भी दुश्मन प्रतिरोध को कुचलने के अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकेगा और जो हमसे हथियार छीनना चाहेगा, हम उसकी जान ले लेंगे।

अल-क़ुद्स ब्रिगेड के प्रवक्ता ने कहाः जब तक युद्ध जारी रहेगा, ग़ज़ा पट्टी ज़ायोनियों के लिए नरक बना रहेगा।

अबू हमज़ा ने बल देकर कहा कि आख़िर में नेतनयाहू के पास युद्ध के मैदान की वास्तविकता को स्वीकार करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं होगा।

इस बीच, इस्राईल की जासूसी एजेंसी के एक पूर्व अधिकारी अफ़राम हाल्यूवी ने कहा है कि नेतनयाहू हमास को हराने में असफल हो गए हैं, इसलिए उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। msm

टैग्स