Feb ०४, २०२४ ०९:२६ Asia/Kolkata
  • सीरिया में अमरीकी सैन्य छावनी पर फिर हमला

अमरीका को अपनी हरकतों का जवाब इराक़ और सीरिया में मिल रहा है।

कुछ समाचारिक सूत्रों ने पूर्वी सीरिया की कोनिको आयल फील्ड में स्थित अमरीकी सैन्य छावनी पर राकेटों के हमलों की सूचना दी है।  इन सूत्रों के अनुसार यह हमले इराक़ के प्रतिरोधी गुटों द्वारा किये गए हैं।

इराक़ के प्रतिरोधी गुटों ने शनिवार की सुबह से अबतक अमरीका के चार सैन्य ठिकानों पर हमले किये हैं जिनमें दो सीरिया में स्थित हैं जबकि दो अन्य इराक़ में मौजूद हैं।  यह हमले अमरीकी आक्रमण की प्रतिक्रिया में किये गए हैं। 

इराक़ में आतंकवाद निरोधक संगठनों के गठबंधन, द इस्लामिक रेज़िस्टेंस ने कहा है कि अमरीका के हवाई हमलों के जवाब में सीरिया और इराक़ में स्थित अमरीकी सैन्य ठिकानों पर हमने कई हमले किये हैं। 

पिछले कई वर्षों से अमरीका, पश्चिमी एशिया में अपने तथा अपने घटकों के हितों की रक्षा के उद्देश्य से इस क्षेत्र को अशांति बनाने में लगा हुआ है।  वह किसी न किसी बहाने मध्यपूर्व को अशांत रखने के लिए कोई न कोई हरकत करता रहता है। 

इसी बीच इराक़ के कुछ क्षेत्रों पर अमरीकी हमले की प्रतिक्रिया में इराक़ी सरकार ने कहा है कि अन्तर्राष्ट्रीय गठबंधन अपनी हद से बढ़ते हुए इराक़ की शांति एवं स्थिरता को ख़तरे में डाल रहा है।  दूसरी ओर इराक़ के गृहमंत्रालय ने शनिवार को घोषणा की थी कि अपने देश पर अमरीकी हमले की प्रतिक्रिया में बग़दाद में अमरीका के प्रभारी राजदूत को तलब किया गया था।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें  

टैग्स