Feb ०४, २०२४ १०:३७ Asia/Kolkata
  • फिर शुरू हुआ नेतनयाहू का विरोध, प्रदर्शनकारी कर रहे हैं इस्तीफ़े की मांग

तेलअवीव में बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर नेतनयाहू का विरोध किया

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बल प्रयोग करने के बावजूद नेतनयाहू अबतक हमारे बंधकों को आज़ाद नहीं करा पाए हैं।

नेतनयाहू का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारी इस बात को लेकर बहुत नाराज़ हैं कि ग़ज़्ज़ा पर हमले और बमबारी के बावजूद आज भी हमारे बंधक स्वतंत्र नहीं हो पा रहे हैं।  तेलअवीव में ज़ायोनी युद्धमंत्रालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने नेतनयाहू के मंत्रीमण्डल को भंग करके मध्यावधि चुनाव कराए जाने की मांग की है। 

नेतनयाहू के विरुद्ध जारी प्रदर्शनों के बीच हमास के नेता ओसामा हमदान ने कहा है कि ग़ज़्ज़ा पर हमले करने के बावजूद अवैध ज़ायोनी शासन अपना कोई भी लक्ष्य वहां पर हासिल नहीं कर पाया है।  उन्होंने कहा कि 121 दिन गुज़रने के बावजूद अमरीका का समर्थन प्राप्त ज़ायोनी शासन के हमले अभी तक रुके नहीं हैं।  उनका कहना था कि विभिन्न बहानों से अवैध ज़ायोनी शासन, फ़िलिस्तीनियों को प्रताड़ित कर रहा है किंतु उसको अपने किसी भी लक्ष्य को हासिल करने में सफलता नहीं मिल पा रही है। 

हमास के नेता के अनुसार फ़िलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली राष्ट्रसंघ की संस्था आनरवा की कुछ देशों द्वारा वित्तीय सहायता रोक देना जहां अनुचित काम है वहीं पर यह, फ़िलिस्तीनियों के जातीय सफाए में सहायता करने जैसा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

टैग्स