Feb ०६, २०२४ १८:४५ Asia/Kolkata
  • इराक और सीरिया दोनो ही अमरीकी हमले से नाराज़

राष्ट्रसंघ में इराक़ के प्रतिनिधि ने क्षेत्र में युद्ध के विस्तार के प्रति चेतावनी दी है।

संयुक्त राष्ट्र संघ में इराक़ के प्रतिनिधि अब्बास काज़िम ने सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान इराक़ और सीरिया में अमरीका के हालिया हमलों की कड़ी निंदा की।  उन्होंने कहा कि पश्चिमी एशिया का संकट एक दूसरे से जुड़ा हुआ है।  इराक़ के प्रतिनिधि का कहना था कि हम अपने देश को राजनीतिक हिसाब चुकाने का केन्द्र नहीं बनने देंगे। 

इसी बीच राष्ट्रसंघ में सीरिया के स्थाई प्रतिनिधि ने कहा कि अपने घटकों की सुरक्षा के उद्देश्य से अमरीका का उनके देश पर हमला, इस्राईली हमलों का पूर्तिकर्ता है।  उन्होंने सुरक्षा परिषद से इसकी निंदा करने की मांग की। उनका कहना था कि अमरीकी सरकारे, सीरिया के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करती आ रही हैं।  वे ग़ैर क़ानूनी सैन्य गठबंधन बनाकर अतिक्रमण करते रहते हैं। 

सीरिया के प्रतिनिधि का कहना था कि हमलों के लिए अमरीकी सरकार जो औचित्य पेश करती है उसको हम किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करते हैं।   उन्होंने बताया कि अमरीका के हालिया हमले में सीरिया के 37 लोग शहीद हो गए।  इन हमलों में 34 लोग बुरी तरह से घायल हुए जबकिक कुछ घरों और इमारतों को भी नुक़सान पहुंचा जिनमे सीरिया की एक अति प्राचीन एतिहासिक इमारत भी शामिल है।

उल्लेखनीय है कि अपने और अपने घटकों के हितों को साधने के लिए अमरीका पिछले कई वर्षों से मध्यपूर्व में अपनी सैन्य उपस्थति बनाए हुए है।  उसकी इस सैन्य उपस्थति ने पूरे मध्यपूर्व को अशांत कर रखा है। 

टैग्स