Feb १५, २०२४ ०९:५५ Asia/Kolkata
  • दक्षिणी लेबनान पर इस्राईल के हवाई हमले शुरु

इस्राईली युद्धक विमानों ने दक्षिणी लेबनान पर भीषण हमला शुरू कर दिया।

बुधवार की सुबह हिज़्बुल्लाह के रॉकेट हमलों के जवाब में इस्राईली सेना ने दक्षिणी लेबनान के कई शहरों पर हवाई हमले किए।

फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, इस्राईली सेना ने एक बयान में बुधवार दक्षिणी लेबनान पर हमलों की सूचना दी।

लेबनानी मीडिया और हिज़्बुल्लाह के करीबी मीडिया ने दक्षिणी लेबनान के कई शहरों पर ज़ायोनी शासन के हमले की सूचना दी है जिसमें अदाशीत, सवाना और शहाबिया जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

सीएनएन के मुताबिक, ये हमले उत्तरी अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के सफ़द शहर पर हिजबुल्लाह रॉकेट हमलों के जवाब में किए गए थे, जिसके दौरान कम से कम 8 ज़ायोनी घायल हुए।

बुधवार की सुबह, ज़ायोनी मीडिया ने बताया कि अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के उत्तर में स्थित सफ़द और अल-जलील शहरों पर लगभग 20 रॉकेट दागे गए।

इन मीडिया के अनुसार, पश्चिमी अल-जलील और सफद शहर के नातूआ में चेतावनी सायरन बजाए गए और आयरन डोम सिस्टम सफद में एक मिसाइल को रोकने में विफल रही।

लेबनान के अल-मयादीन चैनल ने यह भी बताया कि सफ़द क्षेत्र में एक औद्योगिक क्षेत्र पर मिसाइल गिरने के बाद शहर की बिजली काट दी गई। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स