Feb २३, २०२४ १९:०७ Asia/Kolkata
  • अमरीकी यहूदी भी आए ग़ज़्ज़ा में संघर्ष विराम के हित में

अमरीकी कांग्रेस के यूहदी सांसदों ने इस देश के राष्ट्रपति से ग़ज़्ज़ा में संघर्ष विराम कराने की मांग की है। 

अनातोली समाचार एजेन्सी के अनुसार अमरीकी संसद में डेमोक्रेटिक पार्टी के 13 यहूदी सांसदों ने जो बाइडेन को संबोधित करते हुए कहा है कि ग़ज़्ज़ा की पट्टी में फ़िलिस्तीनियों के लिए स्थति बहुत ही ख़तरनाक हो चुकी है। वहां के लगभग 14 लाख बेघर फ़िलिस्तीनी, अब और अधिक समय तक मानवताप्रेमी सहायता की प्रतीक्षा में नहीं रह सकते हैं। 

उल्लेखनीय है कि फ़िलिस्तीनियों के लिए मानवताप्रेमी सहायता का काम करने वाली राष्ट्रसंघ की एजेन्सी आनरवा भी अपना अभियान चलाने में अक्षम हो चुकी है।  इस्राईल के एक दावे को आधार बनाकर अमरीका, ब्रिटेन और जर्मनी सहित कुछ पश्चिमी देशों ने फ़िलिस्तीनियों के लिए काम करने वाली एजेन्सी की सहायता रोक दी है जिसके कारण पूरे ग़ज़्ज़ा में पलायनकर्ता फ़िलिस्तीनियों की हालत बहुत दयनीय हो गई है। 

इसी बीच रिपोर्टें मिल रही हैं कि ग़ज़्ज़ा के लिए आने वाली मानवीय सहायता पर ज़ायोनी, जानबूझकर हमले कर रहे हैं ताकि वह ज़रूरतमंद फ़िलिस्तीनियों तक न जा सकें। 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स