Mar ०६, २०२४ १७:०४ Asia/Kolkata
  • अपने सैनिकों को ग़ज़्ज़ा भेजने की कोई योजना नहीं हैःअमरीका

अमरीका का यह दावा है कि वह अपने सैनिकों को ग़ज़्ज़ा नहीं भेज रहा है।

ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध खुलकर इस्राईल का साथ देने वाले अमरीका ने एलान किया है कि ग़ज़्ज़ा के लिए अपने सैनिकों के भेजने की उसकी कोई योजना नहीं है। 

पेंटागन के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि फ़िलहाल ग़ज़्ज़ा के लिए अपने सैनिकों को भेजने की वाशिग्टन की कोई योजना नहीं है।  इसी बीच कुछ अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि ग़ज़्ज़ा के लिए सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से अमरीका में जलमार्ग के विकल्प की समीक्षा की जा रही है। 

पेंटागन के प्रवक्ता ने ग़ज़्ज़ा भेजी जाने वाली मानवीय सहायता को अपर्याप्त बताया।  उन्होंने कहा कि अगर यह फैसला किया जाए कि ग़ज़्ज़ा के लिए सहायता को जलमार्ग से भेजा जाए तो अमरीकी नौसेना उसको पहुंचाने में सहायता करेगी।  अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता पहले कह चुके हैं कि जलमार्ग से ग़ज़्ज़ा तक सहायता पहुंचाने के बारे में हम अभी विचार-विमर्श कर रहे हैं।  अभी इस बारे में अधिक विचार-विमर्श करने की ज़रूरत है।

वही अमरीका जो जलमार्ग से ग़ज़्ज़ा के लिए सहायता पहुंचाने के विषय की समीक्षा में व्यस्त है, ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों के जनसंहार और जातीय सफाए में अवैध ज़ायोनी शासन की खुलकर सहायता कर रहा है।  उसने ग़ज़्ज़ा में संघर्ष रुकवाने के लिए पेश किये गए प्रस्तावों को ही वीटो किया है।

टैग्स