Mar २२, २०२४ १५:५१ Asia/Kolkata
  • लेबनान के संस्कृति मंत्री ने दुनिया से की अपील, फ़िलिस्तीन के समर्थन में एकजुट हो जाएं

लेबनान संस्कृति मंत्री के सलाहकार ने प्रतिरोध के मोर्चे और मानवाधिकारों का समर्थन करने के क्षेत्र में अग्रणी देश के रूप में ईरान को याद किया है।

गुरुवार को पवित्र कुरआन की 31वीं अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी के मौके पर, लेबनान के संस्कृति मंत्री के सलाहकार, रोनी अल्फ़ा ने इस बात पर ज़ोर दिया कि ईरान हमेशा फिलिस्तीनी प्रतिरोध, इस्लामी उम्मा और मानवाधिकारों का समर्थन करने में अग्रणी रहा है।

लेबनान के संस्कृति मंत्री के सलाहकार ने ईरान की प्रशंसा की और सभी गुटों को ग़ज़ा और दक्षिणी लेबनान में प्रतिरोध के मोर्चे का समर्थन करने के लिए एकजुट होने की सलाह दी।

बुधवार को हिजरी शम्सी नव वर्ष के पहले दिन इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने ईरानी जनता के विभिन्न वर्गों के हज़ारों लोगों से अपनी मुलाक़ात में इस बात पर ज़ोर दिया कि इस क्षेत्र में मौजूद सबसे बड़े अत्याचार को यानी  ज़ायोनी शासन के अस्तित्व को ख़त्म होना चाहिए।

उन्होंने कहा किहम हर उस शख़्स के समर्थक और मददगार हैं जो इस इस्लामी, इंसानी और अंतरात्मा के जेहाद में शामिल हो। (AK)

की वर्ड्स: ग़ज़ा युद्ध, फ़िलिस्तीनी जनता का जनसंहार, फ़िलिस्तीन की धरती पर क़ब्ज़ा, ईरान और फ़िलिस्तीन, प्रतिरोध का मोर्चा

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स