Apr ३०, २०२० २०:३८ Asia/Kolkata
  • तुर्की ने रद्द किये अमरीकी आरोप, बताया निराधार

तुर्की ने अमरीका की ओर से लगाए गए धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन के आरोप को ख़ारिज कर दिया है।

तुर्की के विदेश मंत्रालय ने अंकारा के बारे में अमरीका के धार्मिक आयोग की रिपोर्ट को निराधार बताते हुए उसे रद्द कर दिया है।

तुर्की के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरूवार को बयान जारी करके अमरीका की ओर से लगाए गए धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन के आरोपों का कड़ाई से खण्डन किया है।  इस रिपोर्ट में कहा गया है कि विगत के वर्षों की ही भांति इस बार भी अमरीका के धार्मिक स्वतंत्रता आयोग की रिपोर्ट निराधारा दावों से भरी हुई है।  तुर्की के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हामी आक्सवी ने कहा कि इस अमरीकी रिपोर्ट में व्यक्तिगत घटना को एक देश में धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन के रूप में पेश किया गया है।  उनका कहना था कि यह जान बूझकर तुर्की को बदनाम करने का खेल है।

ज्ञात रहे कि अमरीका के धार्मिक स्वतंत्रता के अन्तर्राष्ट्रीय आयोग ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में तुर्की सहित संसार के 15 देशों पर धार्मिक स्वतंत्रता के हनन का आरोप लगाया है।

टैग्स