ट्रम्प के रास्ते पर चले नेतनयाहू, ज़ायोनी शासन की नई कैबिनेट को दे डाली धमकी!
(last modified Tue, 15 Jun 2021 03:06:02 GMT )
Jun १५, २०२१ ०८:३६ Asia/Kolkata
  • ट्रम्प के रास्ते पर चले नेतनयाहू, ज़ायोनी शासन की नई कैबिनेट को दे डाली धमकी!

रविवार की शाम इस्राईली संसद क्नेसेट द्वारा ज़ायोनी शसान के नए प्रधानमंत्री नफ़्ताली बेनेट के नाम पर मोहर लगाने के बाद से नेतनयाहू बहुत ज़्यादा आक्रोशित और खिसियाए हुए हैं। यही कारण है कि उन्होंने ज़ायोनी शासन की नई कैबिनेट को धमकी भी दे डाली है।

इस्राईल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ लगातार पिछले 12 साल से सत्ता पर क़ाबिज़ रहने वाले बिनयामिन नेतनयाहू अब भी यह विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि वे अब इस्राईल के प्रधानमंत्री नहीं रहे हैं। नेतनयाहू ने अपने एक ताज़ा बयान में अवैध ज़ायोनी शासन की नई कैबिनेट को "भ्रामक और ख़तरनाक" बताया और साथ ही दावा किया है कि वे बहुत जल्द नफ़्ताली बेनेट को सत्ता से उखाड़ फेंकेगे। ग़ौरतलब है कि, नेतनयाहू ने लिकुड पार्टी के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता के रूप में, सोमवार को शास पार्टी और धार्मिक ज़ायोनी पार्टी सहित अपने गठबंधन की अन्य पार्टी के साथ एक विशेष बैठक की। बैठक के दौरान उनकी खिसियाहट साफ़ नज़र आ रही थी। उन्होंने बैठक ही में दावा किया कि वे बहुत जल्द नफ़्ताली बेनेट और उनकी कैबिनेट को सत्ता से उखाड़ फेंकेगे। नेतनयाहू ने अपनी पार्टी की प्रशंसा करते हुए दावा किया कि, हम एकजुट हो रहे हैं ताकि वामपंथी सरकार को गिरा सकें।

उल्लेखनीय है कि, रविवार को इस्राईली संसद क्नेसेट की बैठक में भी नेतनयाहू ने कहा था कि “अगर यह तय पाया है कि मैं विपक्ष में बैठूं तो मैं यह बता देना चाहता हूं कि बहुत जल्द मैं सत्ता में वापसी करूंगा और तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जबतक नफ़्ताली बेनेट और उनकी कैबिनेट को सत्ता से बाहर न कर दूं।” याद रहे कि रविवार को ही अवैध ज़ायोनी शासन की संसद में नई सरकार के गठन के लिए वोटिंग हुई थी जिसमें न्यू राइट पार्टी के प्रमुख नेफ़्ताली बेनेट, दाएं और बाएं बाज़ू की पार्टियों और अरब पार्टियों की ओर से 60 वोट हासिल करने में कामयाब रहे थे। इसके साथ ही बिनयामिन नेतनयाहू के 12 वर्षीय शासन का एक ही झटके में अंत हो गया। (RZ)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए 

टैग्स