इराक़ के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू आयतुल्लाहिल उज़्मा सईद हकीम के निधन पर विश्वभर के शिया मुसलमानों में शोक की लहर, इराक़ में राष्ट्रीय शोक की घोषणा
इराक़ के एक वरिष्ठ शिया धर्मगुरू आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद मोहम्मद सईद हकीम का शुक्रवार 3 सितंबर को इराक़ के पवित्र शहर नजफ़ में हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इराक़ के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू आयतुल्लाह सैयद मोहम्मद सईद हकीम का शुक्रवार को पवित्र नगर नजफ़ में निधन हो गया। आयतुल्लाह हकीम के निधन की ख़बर आते ही पूरी दुनिया के शिया मुसलमानों में शोक की लहर दौड़ गई। आयतुल्लाह हकीम के आकस्मिक की सूचना ने इराक़ और ईरान के धार्मिक शिक्षा केंद्रों के वातावरण को शोकाकुल कर दिया। आयतुल्लाह सईद हकीम के निधन की ख़बर सुनने के बाद लगातार बड़ी बड़ी धार्मिक हस्तियों, राजनीतिक नेताओं और अधिकारियों के शोक संदेश आ रहे हैं। इस बीच इराक़ के प्रधानमंत्री ने आयतुल्लाह सैयद मोहम्मद सईद हकीम के निधन पर एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। वहीं पवित्र नगर नजफ़ के गवर्नर ने नजफ़ प्रांत में तीन दिन के सार्वजनिक शोक का एलान किया है।
बग़दाद में ईरान के राजदूत ईरज मस्जिदी ने आयतुल्लाह सैयद मोहम्मद सईद हकीम के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए वरिष्ठ धर्मगुरू को ज्ञान और विज्ञान की समृद्ध विरासत का निर्माता बताया। ईरान के राजदूत ने अपने शोक संदेश में कहा कि आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद मोहम्मद सईद हकीम ने एक बौद्धिक विरासत और ज्ञान और विज्ञान का खज़ाना छोड़ है और उन्होंने अपने पवित्र जीवन को इस्लाम की सेवा और उसके मुबारक के आदेशों की रक्षा करने में बिताया है। ईरानी राजदूत ने इराक़ी जनता, आयतुल्लाह हाकिम के परिवार, इस महान धार्मिक विद्वान के छात्रों और उनके चाहने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं हिज़्बुल्लाह ने एक बयान जारी करके इराक़ के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू आयतुल्लाह सैयद मोहम्मद सईद हकीम के निधन में शोक जताया है और कहा है कि आयतुल्लाह हकीम के निधन से इस्लामी जगत को एक बड़ा झटका लगा है। ग़ौरतलब है कि आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद मोहम्मद सईद हकीम जो इराक़ में शिया मुसलमानों के वरिष्ठ धर्मगुरुओं में से एक थे, शुक्रवार तीन सितंबर को उनका हृदय गति रुकने के कारण अचानक निधान हो गया। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए