अरबील में ज़ायोनियों की बैठक पर बिफरे मुक़तदा सद्र
(last modified Sat, 25 Sep 2021 18:12:29 GMT )
Sep २५, २०२१ २३:४२ Asia/Kolkata
  • अरबील में ज़ायोनियों की बैठक पर बिफरे मुक़तदा सद्र

इराक़ के अरबील में ज़ायोनियों की बैठक का मुक़तदा सद्र ने कड़ा विरोध किया है।

सद्र धड़े के प्रमुख मुक़तदा सद्र ने कहा है कि इराक़ को अवैध ज़ायोनियों के साथ संबन्ध सामान्य करने के बारे में की जाने वाली बैठक को रोकना चाहिए था।

रश्याटूडे के अनुसार मुक़तदा सद्र ने कहा है कि इराक़ के कुर्दिस्तान क्षेत्र के अधिकारियों को जानना चाहिए कि ज़ायोनी शासन के साथ संबन्ध सामान्य करना अपराध है।  उन्होंने कहा कि इस ज़ायोनी बैठक में भाग लेने वाले सभी लोगों को गिरफ़्तार किया जाए।

सद्र धड़े के प्रमुख मुक़तदा सद्र ने बल देकर कहा है कि इराक़ कभी भी इस्राईल के साथ अपने संबन्ध सामान्य नहीं करेगा।

इराक़ की सरकार ने एक बयान जारी करके अरबील में होने वाली ज़ायोनियों की उस बैठक को ग़ैर क़ानूनी बताया है जिसे अवैध ज़ायोनी शासन के साथ संबन्ध सामान्य करने के नाम पर आयोजित किया गया।  इराक़ सरकार ने इस बयान में कहा है कि वास्तव में यह बैठक कुछ स्थानीय क़बीलों के प्रतिनिधित्व करते हुए आयोजित नहीं हुई बल्कि इस बात को एक बहाने के रूप में पेश किया जा रहा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स