इराक़, मुक़तदा सद्र ने सरकार बनाने पर पत्ते खोले, किया अहम इशारा...
(last modified Mon, 01 Nov 2021 08:38:24 GMT )
Nov ०१, २०२१ १४:०८ Asia/Kolkata
  • इराक़, मुक़तदा सद्र ने सरकार बनाने पर पत्ते खोले, किया अहम इशारा...

इराक़ के सीनियर राजनेता और सद्र धड़े के प्रमुख मुक़तदा सद्र ने इराक़ में एक राष्ट्रीय सरकार के गठन पर बल दिया है।

शफ़क़ न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के वरिष्ठ राजनेता और सद्र धड़े के प्रमुख मुक़तदा सद्र ने ट्वीट किया कि हमारा किसी भी धड़े से कोई विवाद और मतभेद नहीं है और देश के लिए एक राष्ट्रीय सरकार के गठन से बेहतर और कोई आप्शन नहीं है।

मुक़तदा सद्र का कहना था कि इराक़ की संसद में दो गुट होंगे, एक वह गुट है जो सरकार बनाकर देश मे बड़े पैमाने पर सुधार करेगा और दूसरा ग्रुप हमारे उन भाईयों का होगा जो विपक्ष में रहते हुए अपनी भूमिका अदा करेंगे।

ज्ञात रहे कि इराक़ में 10 अक्तूबर को संसदीय चुनाव हुए थे। इराक़ की 329 सीटों वाली संसद के चुनावों में मुक़तदा सद्र के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सबसे ज़्यादा 73 सीटें हासिल की हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स