इराक़ को सांप्रदायिक हिंसा में झोंकने की कोशिशे जारीः मुक़तदा सद्र
(last modified Wed, 03 Nov 2021 03:31:23 GMT )
Nov ०३, २०२१ ०९:०१ Asia/Kolkata
  • इराक़ को सांप्रदायिक हिंसा में झोंकने की कोशिशे जारीः मुक़तदा सद्र

मुक़तदा सद्र का कहना है कि दियाला की हिंसक कार्यवाहियां, क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के उद्देश्य से की गई हैं।

सद्र धड़े के प्रमुख मुक़तदा सद्र का कहना है कि इराक़ के दियाला प्रांत में हालिया दिनों में जो आतंकी घटनाएं हुईं उनका उद्देश्य क्षेत्र को सांप्रदायिक हिंसा की आग में झोंकना है।

मुक़तदा सद्र ने ट्वीट करके बताया है कि दियाला प्रांत में ख़तरा अब भी मौजूद है।  वहां पर जानबूझकर सांप्रदायिक हिंसा कराने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि यह प्रांत इस समय विभिन्न प्रकार की समस्याओं से जूझ रहा है।

सद्र धड़े के प्रमुख का यह बयान इसलिए ध्यानयोग्य बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह आतंकवादी गुट दाइश ने इराक़ के दियाला प्रांत के अलमिक़दादिया नगर के अर्रेशाद नामक गावं में हमला करके कम से कम 11 लोगों की हत्या कर दी थी।  इस गांव में अधिकांश शिया मुसलमान रहते हैं।

सद्र धड़े के प्रमुख के अतिरिक्त इराक़ के कई नेता भी यह कह चुके हैं कि इराक़ को सांप्रदायिक हिंसा में झोंकने की कोशिशें चल रही हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स