आयतुल्लाहिल उज़्मा सीस्तानी ने संयुक्त राष्ट्र संघ की दूत को बैरंग वापस किया, इराक़ के मामलों में दख़लअंदाज़ी हो सकती है नाराज़गी की वजह
(last modified Wed, 08 Dec 2021 12:25:00 GMT )
Dec ०८, २०२१ १७:५५ Asia/Kolkata
  • आयतुल्लाहिल उज़्मा सीस्तानी ने संयुक्त राष्ट्र संघ की दूत को बैरंग वापस किया, इराक़ के मामलों में दख़लअंदाज़ी हो सकती है नाराज़गी की वजह

इराक़ के वरिष्ठ धर्मगुरु आयतुल्लाहिल उज़्मा सीस्तानी ने संयुक्त राष्ट्र संघ की विशेष दूत से मुलाक़ात करने से इंकार कर दिया है।

आयतुल्लाह सीस्तानी के कार्यालय से जारी होने वाले बयान में कहा गया है कि उन्होंने इराक़ के मामलों में सुयक्त राष्ट्र संघ की विशेष दूत जीनीन प्लासकार्ट के मुलाक़ात के अनुरोध को अस्वीकार करके उन्हें बैरंग वापस लौटा दिया।

प्लासकार्ट आयतुल्लाह सीस्तानी से मुलाक़ात के लिए इराक़ के नजफ़ नगर गई थीं। हाल ही में प्लासकार्ट ने नजफ़ में सद्र धड़े के नेता मुक़तदा सद्र से मुलाक़ात की है।

प्लासकार्ट ने इराक़ के संसदीय चुनावों के नतीजों के बारे में कई बार हस्तक्षेपपूर्ण बयान दिए हैं जिससे इराक़ के बहुत से गलियारे सख़्त नाराज़ हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स