इराक़ में हालिया आतंकी कार्यवाहियों से मुक़तदा सद्र चिंतित
इराक़ में सद्र धड़े के प्रमुख ने इस देश में आतंकवाद की पुनः वापसी के प्रति सचेत किया है।
मु़क़तदा सद्र का कहना है कि देश की वर्तमान स्थिति संकट के जटिल होने की परिचायक है।
उन्होंने कहा कि हालिया कुछ दिनों के दौरान इराक़ में दाइश द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियां, ख़तरनाक हैं।
मुक़तदा सद्र के अनुसार इराक़ के विभिन्न क्षेत्रों में हालिया कुछ दिनों के दौरान घटने वाली आतंकी घटनाएं, देश की राजनीतिक स्थिति को संकट ग्रस्त कर सकती हैं। उन्होंने बसरा में कल की जाने वाली आतंकी घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि यह अच्छे संकेत नहीं हैं।
पिछले कुछ दिनों के दौरान इराक़ के अलग-अलग क्षेत्रों में दाइश ने कई आतंकी घटनाएं अंजाम दी हैं। इसी बीच इराक़ के स्वयंसेवी बल हश्दुश्शाबी ने सामर्रा के दक्षिणी क्षेत्र को दाइश के आतंकवादियों से ख़ाली कराने के लिए बड़ा और आप्रेशन आरंभ किया है।
कुछ राजनैतिक टीकाकारों का कहना है कि इराक़ से अमरीकी सैनिकों की वापसी की तारीख़ निकट आने के साथ ही इस देश में आतंकी कार्यवाहियों में वृद्धि, एक सोची समझी रणनीति के अन्तर्गत हो सकती है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए