इस्राईली प्रधानमंत्री सहित कई क्वारंटाइन
(last modified Tue, 14 Dec 2021 14:54:50 GMT )
Dec १४, २०२१ २०:२४ Asia/Kolkata
  • इस्राईली प्रधानमंत्री सहित कई क्वारंटाइन

अबूधाबी से वापस जाने के बाद इस्राईली प्रधानमंत्री ने ख़ुद को क्वारंटाइन कर लिया है।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार जायोनी प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के विमान में जो लोग सवार थे उसमें से एक व्यक्ति की पुष्टि हो गयी कि वह कोरोना से संक्रमित है इसके बाद संयुक्त अरब इमारात के अबूधाबी नगर से वापस जाने के बाद नफ्ताली बेनेट ने स्वंय को क्वारंटाइन कर लिया।

नफ्ताली बेनेट के कार्यालय ने सूचना दी है कि जायोनी प्रधानमंत्री और विमान में उनके साथ लौटने वाले समस्त लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है और उन सबकी कोरोना जांच की जा रही है।

ज्ञात रहे कि जायोनी प्रधानमंत्री नफ़्ताली बेनेट सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर अबूधाबी गये थे जहां उन्होंने मोहम्मद बिन ज़ायेद सहित इमाराती अधिकारियों से भेंटवार्ता की थी।

उल्लेखनीय है कि जायोनी प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की संयुक्त अरब इमारात की पहली यात्रा थी। संयुक्त अरब इमारात ने अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ताकाल में जायोनी शासन से संबंधों को सामान्य बनाये जाने के समझौते पर हस्ताक्षर किया था।

नफ्ताली बेनेट की अरब इमारात की यात्रा की विभिन्न हल्कों में आलोचना की जा रही है और फिलिस्तीन के जेहादे इस्लामी संगठन ने इमाराती शासकों द्वारा इस्राईली प्रधानमंत्री के स्वागत को फिलिस्तीनियों के साथ विश्वासघात बताया है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स