जेल से फरार हुए दाइश के 400 आतंकी, अभी तक कोई ख़बर नहीं
(last modified Wed, 02 Feb 2022 02:52:31 GMT )
Feb ०२, २०२२ ०८:२२ Asia/Kolkata
  • जेल से फरार हुए दाइश के 400 आतंकी, अभी तक कोई ख़बर नहीं

सीरिया के डेमोक्रेटिक कुर्द बलों ने अब यह बात स्वीकार की है कि उनके नियंत्रण वाली जेल से 400 दाइशी भाग निलकले हैं।

अरबी-21 चैनेल के अनुसार सीरिया डेमोक्रेटिक कुर्द बलों के एक कमांडर नोरूज़ अहमद ने बताया है कि दाइश के 400 आतंकी जेल से फरार हैं जिनमें से कुछ बहुत ख़तरनाक हैं।

उन्होंने बताया कि अस्सनाआ जेल पर किये गए हमले में दाइश के लगभग 347 सदस्य मारे गए जबकि 400 आतंकी भाग निकलने में सफल रहे।  नोरूज़ अहमद के अनुसार जेल पर हुए दाइश के हमले में कुर्द बलों के 100 सदस्य ही मारे गए।

हालांकि स्वतंत्र सूत्रों का कहना है कि जेल भागने वाले दाइश के आतंकियों की संख्या इससे कही अधिक है जितनी कुर्द बलों के कमांडर ने बताई है।  स्थानी सूत्रों के अनुसार जेल पर दाइश के हमले के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई और इस स्थिति का लाभ उठाते हुए लगभग 750 दाइशी बंदी वहां से भाग निकले।

ज्ञात रहे कि 21 जनवरी को दाइश के आतंकवादियों ने सीरिया के हसका में स्थित अस्सनाआ जेल पर धावा बोल दिया था जिसके बाद कुर्द डेमोक्रेटिक बलों के साथ उनकी झड़प हुई थी इसी दौरान हमला करने वाले दाइश के कुछ आतंकवादियों ने जेल में घुसकर वहां बंद अपने साथियों को निकालने का काम शुरू कर दिया।  इस दौरान कम से कम 400 वर्ना 750 दाइशी आतंकी जेल से भाग निकले जिनकी तलाश जारी है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स