अगर आप यूएई में रहते हैं या काम से आते-जाते हैं तो यह ख़बर आपके लिए हो सकती है ...
(last modified Sat, 19 Feb 2022 08:49:00 GMT )
Feb १९, २०२२ १४:१९ Asia/Kolkata
  • अगर आप यूएई में रहते हैं या काम से आते-जाते हैं तो यह ख़बर आपके लिए हो सकती है ...

संयुक्त अरब इमारात में रहने वाले लाखों भारतीयों के लिए ख़ुशख़बरी है। यूएई से भारत यात्रा का हवाई किराया बहुत सस्‍ता हो गया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, शारजाह स्थित एयर अरबिया ने भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत कई देशों के लिए विशेष हवाई किराए का ऐलान किया है। इसके ज़रिए रिटर्न इकॉनमी क्लास के लिए यात्री 760 दिरहम या 15528 रुपये में टिकट बुक करवा सकते हैं। एयर अरबिया ने पिछले कई महीनों से अल खैमाह और शारजाह एयरपोर्ट के लिए शटल बस सेवा भी जारी रखी है। बजट कैरियर कहे जाने वाले एयर अरबिया ने कहा है कि इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को 20 फरवरी, रविवार से पहले टिकट बुक करना होगा। एयर अरबिया बजट क्लास में सबसे अधिक लेगरूम देने का वादा करता है। लेगरूम किसी एक सीट से आगे वाली सीट की दूरी को कहा जाता है। भारतीयों के लिए कोच्चि का रिटर्न एयर फेयर 760 दिरहम का है। दिल्ली और मुंबई के लिए यही किराया 900 दिरहम या 18389 रुपये है। इसके अलावा अहमदाबाद के लिए किराया 1,050 दिरहम और बेंगलुरु के लिए 1,150 दिरहम तय की गई है।

एयर अरबिया ने पाकिस्तानी यात्रियों के लिए भी विशेष ऑफर लॉन्च किया है। इसके ज़रिए कराची के लिए 849 दिरहम, सियालकोट के लिए 949 दिरहम, फैसलाबाद के लिए 1,040 दिरहम में रिटर्न इकॉनमी क्लास की टिकट बुक करवाया जा सकता है। लो कॉस्ट करियर एयर अरबिया यूएई के दो इमारात शारजाह और रास अल खैमाह के लिए फ्लाइट संचालित करता है। एयरलाइन ने मिस्र, आर्मेनिया, लेबनान, रूस और जॉर्जिया के लिए भी ऑफर निकाला है। कंपनी ने बताया कि मिस्र के अलेक्ज़ेंड्रिया के लिए 900 दिरहम और क़ाहिरा के लिए 1,050 में फ्लाइट बुक की जा सकती है। अर्मेनियाई राजधानी येरेवान के लिए इकोनॉमी-क्लास रिटर्न एयर फेयर 995 से शुरू होता है। लेबनान की राजधानी बेरूत और जॉर्जिया की राजधानी त्बिलिसी के लिए किराया 1,400 दिरहम और रूस की राजधानी मास्को के लिए हवाई किराया 1,526 दिरहम तय किया गया है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए    

टैग्स