अरबील में जहां मूसाद सक्रिय, वहीं 40 प्रतिशत इराकी तेल भी इस्राईल जा रहा हैः इराकी सूत्र
(last modified Sat, 26 Mar 2022 11:16:59 GMT )
Mar २६, २०२२ १६:४६ Asia/Kolkata
  • अरबील में जहां मूसाद सक्रिय, वहीं 40 प्रतिशत इराकी तेल भी इस्राईल जा रहा हैः इराकी सूत्र

इराक के एक पूर्व सांसद ने कहा है कि इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र का 40 प्रतिशत तेल इस्राईल जाता है।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व इराकी सांसद ग़ालिब मोहम्मद ने एक टीवी साक्षात्कार में कहा कि इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र और इस्राईल के बीच जहां आर्थिक और सैनिक क्षेत्रों में सहयोग हो रहा है वहीं जासूसी के क्षेत्र में भी सहयोग हो रहा है।

उन्होंने कहा कि 100 से अधिक तत्व दहूक की जेल में बंद हैं जिन्हें रईर अहमद बारेज़ानी ने बंद कर रखा है। इस बयान से कई दिन पहले पिछले शुक्रवार को इराक के पूर्व प्रधानमंत्री नूरी मालेकी और इराक के एक अन्य राजनेता तुर्की अलजुदआन ने कहा था कि अरबील में जायोनी शासन की खुफिया एजेन्सी मूसाद के एजेंट सक्रिय हैं।

अरबील में इस्राईल की जासूसी संस्था मूसाद के सक्रिय होने से इराकी लोगों में क्रोध व्याप्त है और इस संबंध में वे पारदर्शी जांच कराये जाने की मांग कर रहे हैं। इसी प्रकार इराकी लोग उन लोगों को भी चिन्हित किये जाने की मांग कर रहे हैं जिन्होंने इस्राईल की जासूसी गतिविधियों के लिए भूमि और संभावनायें उपलब्ध करायी हैं।

पिछले रविवार को इराक के अरबील क्षेत्र में इस्राईली एजेन्टों के दो ठिकानों पर राकेटों से हमला किया गया था जिसके बाद अरबील में अमेरिकी काउंसेट का सायरेन बजने लगा था और इराक में समस्त अमेरिकी छावनियों को अलर्ट कर दिया गया था। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स