कुर्द नेता ने की आयतुल्लाह सीस्तानी की शान में गुस्ताख़ी तो फूट पड़ा जनाक्रोश, इराक़ी हस्तियों की कड़ी प्रतिक्रिया
इराक़ में लोकमान्य वरिष्ठ धर्मगुरु आयतल्लाहिल उज़मा सीस्तानी का एक कुर्द नेता की ओर से अनादर किए जाने के बाद देश में जनाक्रोश फूट पड़ा जबकि वरिष्ठ अधिकारियों ने भी प्रतिक्रिया जताई है।
कुर्दिस्तान डेमोक्रेट पार्टी के समर्थक कुर्द नेता नाएफ़ अलकुर्दिस्तानी ने रविवार को आयतुल्लाहिल उज़मा सीस्तानी के बारे में आपत्तिजनक ट्वीट कर दिया जिसके बाद पूरे देश में हंगामा खड़ा हो गया। आक्रोशित लोगों ने बग़दाद में कुर्दिस्तान डेमोक्रेट पार्टी के कार्यालय को आग लगा दी।
हालात ख़राब होने के बाद नाएफ़ अलकुर्दिस्तानी को गिरफ़तार कर लिया गया है और कुर्दिस्तान डेमोक्रेट पार्टी ने कहा है कि नाएफ़ के ट्वीट से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है और न ही अब नाएफ़ का इस पार्टी से कोई संबंध है।
इराक़ के दारुल फ़तवा के प्रवक्ता आमिर अलबयाती ने कुर्दिस्तानी की निंदा करते हुए कहा कि धार्मिक नेतृत्व का पूरा देश सम्मान करता है और यह घटना जान बूझकर की गई गुस्ताख़ी है जिसकी हम निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि यह हरकत करने वाले व्यक्ति और उसे उकसाने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।
कुर्दिस्तान पैट्रियाटिक युनियन के नेता बुरहान शैख़ रऊफ़ ने कहा कि धार्मिक हस्तियों का अपमान किए जाने की हम कड़ी निंदा करते हैं।
इराक़ के शीया और सुन्नी दोनों समुदायों के नेताओं ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और दोषी व्यक्ति को कड़ी सज़ा दिए जाने की मांग की।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए