इराक़, सरकार गठन में फिर फंसा पेंच, मैदान में सारी पार्टियां, कोशिश हुई तेज़
(last modified Tue, 05 Apr 2022 11:46:50 GMT )
Apr ०५, २०२२ १७:१६ Asia/Kolkata
  • इराक़, सरकार गठन में फिर फंसा पेंच, मैदान में सारी पार्टियां, कोशिश हुई तेज़

इराक़ में असाएब अहले हक़ के महासचिव और अलफ़त्ह गठबंधन के प्रमुख ने बहुमत धड़े की प्रवृत्ति की रक्षा पर बल दिया है जबकि हिकमत पार्टी के प्रमुख ने भी कहा है कि शीया कोआरडीनेश्न कमेटी की भागीदारी के बिना अगली सरकार मज़बूत नहीं रह सकती।

इराक़ी मीडिया सूत्रो के अनुसार इराक़ में असाएब अहले हक़ के महासचिव जनरल अलक़ीस ख़ज़अली और फ़त्ह गठबंधन के प्रमुख हादी अलआमेरी ने मंगलवार को अपनी मुलाक़ात में देश की राजनैतिक स्थिति के बारे में विचार विमर्श किया।

 

इससे पहले असाएब अहले हक़ के महासचिव अलख़ज़ अली ने बग़दाद में अपने कार्यालय में राष्ट्रीय हिकमत धड़े के प्रमुख सैयद अम्मार अलहकीम और उनके साथ प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाक़ात की।

असाएब अहले हक़ और अलफ़त्ह गठबंधन के प्रमुखों ने इराक़ में शीयों के अधिकारों की रक्षा पर बल देते हुए पवित्र रमज़ान की अध्यात्मिक माहौल से फ़ायदा उठाते हुए विभिन्न इराक़ी धड़ों के दृष्टिकोणकों को एक दूसरे से निकट करने और देश में सरकार के गठन और जनता की सेवा के बारे में भी बातचीत की।  

 

इराक़ के राष्ट्रीय हिकमत धड़े के नेता अम्मार हकीम ने भी कहा है कि शीया कोआरडीनेश्न कमेटी की भागीदारी के बिना इराक़ की अगली सरकारी मज़बूत नहीं रही सकती।

सैयद अम्मार हकीम ने इराक़ के राजनैतिक हालात का उल्लेख करते हुए कहा कि इस बात के दृष्टिगत कि हम अगली सरकार में शामिल होने का इरादा नहीं रखते, किसी भी प्रयास और समाधान पेश किए जाने का हमारा मक़सद, समस्या का इस तरीक़े से हमल निकालना है कि इराक़ में सबके हित पूरे हों जिनमें सर्वोपरि इस देश की सरकार है।

 

सैयद अम्मार हकीम ने कहा कि सारे प्रस्तावित मार्गों का मक़सद राष्ट्रीय हितों को पूरा करना है और इस बारे में कोई विवाद नहीं होना चाहिए कि देश में जनता की इच्छाओं और उमंगों को पूरा करने के लिए किस तरीक़े से एक मज़बूत और योग्य सरकार गठित की जाए।

उन्होंने संतुलित आधारों पर राष्ट्रीय बहुमत सरकार के गठन की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि ऐसी बहुमत सरकार को संतुलित न हो मज़बूत नहीं हो सकती और इसी प्रकार कोई ऐसी सरकार कि जिसमें समन्वय कमेटी की भागीदारी न हो देश में स्थिरता पैदा करने में सफल नहीं हो सकेगी बिल्कुल उसी तरह कि जैसे सद्र धड़े की भागीदारी के बिना कोई भी सरकार, इराक़ में स्थिरता पैदा नहीं कर सकेगी।

 

ज्ञात रहे कि इराक़ में सद्र गुट की बहुमत सरकार के गठन के लिए संसद में आवश्यक सीटों की संख्या का मामला न होने के बाद इराक़ी गुटों के पास 40 दिन का समय है कि वह सद्र धड़े की भागीदारी के बिना कोई बहुमत सरकार गठित करें जबकि इस निर्धारित अवधि का शीया समन्वय कमेटी की ओर से स्वागत किया गया है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स