फ़िलिस्तीनी जियालों की मुंहतोड़ जवाबी कार्यवाहियों के बीच इस्राईली प्रधानमंत्री पर एक और गिरा बम!
अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीनी में प्रतिरोधक बलों द्वारा की जा रही जवाबी कार्यवाहियों से एक ओर जहां अवैध ज़ायोनी शासन के होश उड़े हुए हैं वहीं दूसरी ओर इस्राईली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की पार्टी की एक सांसद के इस्तीफ़े के बाद उनकी सरकार ने बहुमत खो दिया है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्राईली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की यामिना पार्टी की सांसद इदित सिलमान ने कहा है कि वह बेनेट की गठबंधन सरकार छोड़ रही हैं। उनके जाने से अवैध ज़ायोन शासन की संसद में सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष के पास 60-60 सीटें रह गई हैं। सिलमान धार्मिक कंज़र्वेटिव हैं और वह गठबंधन की अध्यक्ष थीं। गठबंधन सरकार में यहूदी दक्षिणपंथियों से लेकर एक अरब मुस्लिम पार्टी भी है। सिलमान के इस्तीफ़े से सरकार तुरंत गिरने की स्थिति में नहीं आई है, लेकिन इससे पूर्व इस्राईली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतनयाहू की सत्ता में वापसी की संभावना ज़रूर पैदा हो गई है। नेतनयाहू को सत्ता गंवाए हुए अभी एक साल भी नहीं हुआ है। सिलमान ने एक बयान में कहा, "मैंने एकजुटता के रास्ते पर भी बढ़ने की कोशिश की। मैंने इस गठबंधन के लिए बहुत मेहनत की थी, लेकिन मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मैं ज़ायोनी शासन की यहूदी पहचान को नुक़सान पहुंचाने में भाग नहीं ले सकती हूं।"
सिलमान के इस्तीफ़े की घोषणा के बाद बेनेट गठबंधन के घटक दलों के नेताओं से मिले। उन्होंने कहा, "वह सभी सरकार में बने रहना चाहते हैं।" बेनेट ने यह भी कहा "विकल्प एक बार फिर चुनाव कराए जाना है" और चेतावनी दी कि इससे "इस्राईल के लिए ख़तरनाक अस्थिरता आ सकती है।" उन्होंने आगे कहा कि इस समय सबसे ज़रूरी चीज़ है गठबंधन को "स्थिर" रखना। बेनेट ने नेतन्याहू के समर्थकों पर सिलमान के ख़िलाफ़ "मौखिक हमले" कर उन्हें इस्तीफ़ा देने के लिए उक़साने का आरोप लगाया। ग़ौरतलब है कि बेनेट का गठबंधन अभी भी सरकार में बना रह सकता है, हालांकि उसे नए क़ानून संसद से पास कराने में मुश्किल होगी। अगर एक भी और सदस्य ने इस्तीफ़ा दिया तो संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है। उसके बाद अगर सरकार गिरी तो अवैध ज़ायोनी शासन में चार वर्षों में पांचवीं बार संसदीय चुनाव हो सकते हैं। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए