फ़िलिस्तीनी जियालों की शहादत प्रेमी कार्यवाहियों का सिलसिला जारी, इस्राईलियों की रातों की उड़ी नींदे
(last modified Tue, 12 Apr 2022 09:32:47 GMT )
Apr १२, २०२२ १५:०२ Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीनी जियालों की शहादत प्रेमी कार्यवाहियों का सिलसिला जारी, इस्राईलियों की रातों की उड़ी नींदे

अवैध अधिकृत वेस्ट बैंक एक बार फिर शहादत प्रेमी कार्यवाही का साक्षी बना है। ताज़ा कार्यवाही में एक फ़िलिस्तीनी जियाले ने वेस्ट बैंक के अस्क़लान शहर में आतंकी इस्राईली सुरक्षाकर्मी को अपना निशाना बनाया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्राईल के आतंकी सुरक्षाकर्मी अवैध ज़ायोनी शासन की आतंकवादी नीतियों के विस्तार के लिए हर दिन फ़िलिस्तीनियों को अपने अत्याचारों का निशाना बनाते हुए उन्हें शहीद, घायल या फिर उन्हें गिरफ़्तार करके जेल में डाल देते हैं। वहीं फ़िलिस्तीनियों ने भी इस्राईली आतंकवाद का मुक़ाबला करने के लिए प्रतिरोध के रास्ते को चुना है और उसे जारी रखने की ठान ली है। प्रतिरोध के रास्ते पर आगे बढ़ते हुए फ़िलिस्तीनी जियाले शहादत प्रेमी कार्यवाहियों को अंजाम देते हैं, जिसकी चिंगारी इस समय अवैध अधिकृत वेस्ट में लग चुकी है। न्यूज़ एजेंसी वफ़ा के अनुसार मंगलवार को अस्क़लान शहर में एक फ़िलिस्तीनी जियाले में आतंकी इस्राईली सुरक्षाकर्मी को अपना निशाना बनाया और उसपर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है। इसके बाद ज़ायोनी सैनिकों ने फ़िलिस्तीनी जियाले को गोली मारकर शहीद कर दिया।

FILE PHOTO

उल्लेखनीय है कि पिछले एक महीने के दौरान फ़िलिस्तीनी जियालों द्वारा की गई 5 शहादत प्रमी कार्यवाहियों हमलों में 14 इस्राईली मारे गए और 30 से अधिक घायल हुए हैं। यह हमले किसी फ़िलिस्तीनी संगठन की ओर से नहीं किए गए बल्कि इन्हें आम फ़िलिस्तीनी जवानों ने अंजाम दिया है। यह हमले उन इलाक़ों में हुए हैं जिन पर इस्राईल ने 1948 में ग़ैर क़ानूनी रूप से क़ब्ज़ा किया था। यहीं से पता चलता है कि यह हमले कितनी महारत और सूझबूझ के साथ अंजाम दिए गए हैं। साथ ही इन हमलों ने इस्राईल की रक्षा शक्ति की पोल खोल दी है। वहीं फ़िलिस्तीनी जियालों द्वारा लगातार की जाने वाली कार्यवाही को लेकर ज़ायोनी प्रधानमंत्री नफ़्ताली बेनेट की कैबिनेट को भी कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि ज़ायोनी आतंकवाद से तंग आकर फ़िलिस्तीनियों ने इससे छुटकारा पाने के लिए शहादत प्रेमी कार्यवाहियों सहित हर संभव क़दम उठाने की ठान ली है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स