इस्राईल में तू चल मैं आता हूं वाली सरकारें! कभी भी गिर सकती है बेनेट सरकार
(last modified Mon, 18 Apr 2022 11:54:36 GMT )
Apr १८, २०२२ १७:२४ Asia/Kolkata
  • इस्राईल में तू चल मैं आता हूं वाली सरकारें! कभी भी गिर सकती है बेनेट सरकार

इस्राईल के सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल अरब इस्राईली पार्टी (यूएएल) ने मस्जिदुल अक़्सा में फ़िलिस्तीनी रोज़ेदारों पर आतंकी ज़ायोनी सैनिकों द्वारा किए जा रहे हमलों के विरोध में गठबंधन में अपनी भागीदारी को निलंबित कर दिया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, यूएएल ने मस्जिदुल अक़्सा में आतंकी इस्राईली सेना के हमले के तीन दिन बाद रविवार को यह क़दम उठाया है। बता दें कि पिछले शुक्रवार को आतंकी इस्राईली सेना ने मस्जिदुल अक़्सा पर उस समय हमला कर दिया था कि जब फ़िलिस्तीनी रोज़ेदारा नमाज़ अदा कर रहे थे। इस पाश्विक हमले में 150 से अधिक नमाज़ी घायल हो गए थे। ज़ायोनी सैनिकों के इस हमले के ख़िलाफ़ दुनिया भर में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं।

इस्राईली प्रधानमंत्री नेफ़्ताली बेनेट ज़ायोनी संसद में

इस बीच यूएएल ने कहा है कि वह ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री नेफ़्ताली बेनेट को दिए गए समर्थन और पार्टी की संसदीय गतिविधियों को निलंबित कर रही है। गठबंधन वाली बेनेट सरकार में यूएएल की चार सीटें हैं। इस पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर बैतुल मुक़द्दस में फ़िलिस्तीनी जनता के ख़िलाफ़ तेलअवीव की कार्यवाहियां जारी रहीं तो वह गठबंधन से पूरी तरह निकल जाएगी। ग़ौरतलब है कि 120 सीटों वाली अवैध ज़ायोनी शासन की संसद में 60 सीटों वाले बेनेट गठबंधन की स्थिति अब पहले से और बदतर हो गई है। पिछले जुलाई महीने में यूएएल ने स्पष्ट तौर पर अपने स्टैंड का एलान किया था और कहा था कि मस्जिदुल अक़्सा पर पूरी तरह मुसलमानों का अधिकार है क्योंकि वे ही उसके वास्तविक स्वामित्व हैं और किसी अन्य का उसपर कोई अधिकार नहीं है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स