अरब और इस्लामी देशों को ईरान से सीखना चाहियेः अबू मुजाहिद
(last modified Thu, 28 Apr 2022 03:26:10 GMT )
Apr २८, २०२२ ०८:५६ Asia/Kolkata
  • अरब और इस्लामी देशों को ईरान से सीखना चाहियेः अबू मुजाहिद

फिलिस्तीनी प्रतिरोध कार्यालय के प्रबंधक ने कहा है कि फिलिस्तीनी राष्ट्र और प्रतिरोध के समर्थन को राष्ट्रों और इस्लामी व अरब सरकारों को इस्लामी गणतंत्र ईरान से सीखना चाहिये।

अबू मुजाहिद ने गुरूवार की सुबह को कहा कि फिलिस्तीनी राष्ट्र और प्रतिरोध का निरंतर समर्थन करने के कारण हम इस्लामी गणतंत्र ईरान का आभार व्यक्त करते हैं।

उन्होंने ग़ज़्ज़ा पट्टी में कहा कि अतिग्रहणकारी हत्या और अत्याचार करके इस बात की कोशिश कर रहे हैं कि क़ुद्स के रहने वाले मूल निवासी इस शहर को छोड़कर चले जायें और इससे उनका लक्ष्य कुद्स पर अतिग्रहण और उसकी जनसंख्या के तानेबाने को बदलना है।

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि प्रतिरोध, अतिग्रहण को समाप्त करने का बेहतरीन तरीका है और पिछले वर्ष कुद्स और शेख जर्राह मोहल्ले में जो प्रतिरोध हुआ है उसके बहुत अधिक फल व प्रभाव रहे हैं।

उन्होंने कहा कि "कुद्स की तलवार"शीर्षक अभियान की वजह से पूरा क्षेत्र जायोनियों से मुकाबले का रणक्षेत्र बन गया। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि कुद्स और वहां रहने वालों का समर्थन एक नैतिक, मानवीय और राष्ट्रीय दायित्व है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स