कट्टरपंथी यहूदियों का मस्जिदुल अक़्सा पर बड़ा हमला
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i112312-कट्टरपंथी_यहूदियों_का_मस्जिदुल_अक़्सा_पर_बड़ा_हमला
मीडिया सूत्रों से सूचना मिल रही है कि अवैध ज़ायोनी शासन की अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लगभग पांच हज़ार कट्टरपंथी यहूदियों ने मस्जिदुल अक़्सा पर हमला बोल दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May ०१, २०२२ १७:१४ Asia/Kolkata
  • कट्टरपंथी यहूदियों का मस्जिदुल अक़्सा पर बड़ा हमला

मीडिया सूत्रों से सूचना मिल रही है कि अवैध ज़ायोनी शासन की अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लगभग पांच हज़ार कट्टरपंथी यहूदियों ने मस्जिदुल अक़्सा पर हमला बोल दिया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, रविवार को अवैध ज़ायोनी शासन में रहने वाले अवैध कॉलोनी वासियों के लगभग 5000 चरमपंथी यहूदियों ने मुसलमानों के पहले क़िब्ले मस्जिदुल अक़्सा पर हमला बोल दिया है। इस हमले में कट्टरपंथी यहूदियों ने फ़िलिस्तीनी मुसलमानों के साथ हाथापाई की और पवित्र स्थलों का अनादर भी किया। ख़ास बात यह है कि जब कट्टरपंथी यहूदी मस्जिदुल अक़्सा पर हमला कर रहे थे तब उन्हें आतंकी इस्राईली सैनिक पूरी तरह सुरक्षा दिए हुए थे।

मस्जिदुल अक़्सा

उल्लेखनीय है कि अवैध ज़ायोनी शासन मस्जिदुल अक़्सा पर इस तरह के हमले करवा कर मुसलमानों के पहले क़िब्ले के वजूद को ख़त्म करने का प्रयास कर रहा है साथ ही वह बैतुल मुक़द्दस की इस्लामी पहचान को पूरी तरह समाप्त करने की साज़िशे रच रहा है। यही कारण है कि आए दिन अवैध कॉलोनी वासी कट्टरपंथी यहूदी आतंकी इस्राईली सैनिकों की मदद से मस्जिदुल अक़्सा पर हमला करते रहते हैं। बता दें कि पिछले महीने आतंकी ज़ायोनी सैनिकों ने मस्जिदुल अक़्सा से 775 लोगों को गिरफ़्तार किया था। वहीं ज़ायोनी शासन ने बैतुल मुक़द्दस के 517 मूल निवासियों के ख़िलाफ़ निर्वासन का आदेश भी जारी किया है। (RZ)     

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए