इस्राईली षडयंत्रों से इराक़ को बहुत होशियार रहने की ज़रूरत हैः क़ैस खज़अली
इराक़ के एक प्रतिरोधी गुट के प्रमुख ने इस देश के केन्द्रीय और दक्षिणी इराक़ी प्रांतों के बारे में इस्राईली षडयंत्रों के प्रति सचेत किया है।
असाएबे हक़ आन्दोलन के महासचिव क़ैस अलख़जअली ने कहा कि कुछ लोग इराक़ की आंतरिक स्थति को ख़राब करने के लिए कोशिशें कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस्राईली षणयंत्रों के अन्तर्गत इराक़ी प्रांतों विशेषकर शिया बाहुल्य क्षेत्रों में सुरक्षा स्थति को ख़राब करने के प्रयास किये जा रहे हैं। क़ैस ख़ज़अली ने बताया कि हमें मिलकर सारे ही विदेशी षडयंत्रों को विफल बनाना चाहिए। हम देश को अशांत बनाने के प्रयासों को सफल नहीं होने देंगे।
इराक़ के स्वयंसेवी बल हश्दुश्शाबी के एक घटक असाएबे अहले हक़ के महासचिव के अनुसार सद्र आन्दोलन के सांसदों द्वारा त्यागपत्र देने के बाद देश को नई वास्तविकताओं का सामना है। उन्होंने कहा कि देश की समस्याओं विशेषकर आर्थिक समस्याओं के शीघ्र समाधान के उद्देश्य से नई सरकार का गठन हो। 10 जून को सद्र धड़े के प्रमुख मुक़तदा सद्र के आदेश पर इस धड़े के सभी सांसदों ने इराक़ी संसद से अपने त्यागपत्रों पर हस्ताक्षर कर दिये थे।
याद रहे कि इराक़ में पिछले साल अक्टूबर में संसदीय चुनाव आयोजित करवाए गए थे। चुनाव के आयोजन के बाद से लेकर तबतक इराक़ मे नई सरकार का गठन नहीं हो पाया है जिसके कारण वहां पर एक राजनैतिक शून्य पैदा हो गया है। बताते हैं कि इसीलिए वर्तमान समय में इराक़ में राजनीतिक संकट पाया जाता है।
क़ैस अलख़ज़अली के अनुसार रविवार को इराक़ के केन्द्रीय और दक्षिणी नेगरों में विरोध प्रदर्शन किये गए। उन्होंने कहा कि कुछ अवसरों पर रास्तों को बंद कर दिया गया और बाद में कुछ सरकारी केन्द्रों पर हमले भी किये गए।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए